Covid-19 के बाद छत्तीसगढ़ में विदेशी निवेश आमंत्रित करने की बनाई जा रही रणनीति.. सीएम ने दी सैद्धांतिक सहमति..

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में विदेशी निवेश आमंत्रित करने की रणनीति को दी सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है. राज्य में इलेक्ट्रानिक्स, ऑटोमोबाइल, आयरन एवं स्टील, भारी इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल, ऑप्टिकल फायबर उद्योग को आमंत्रित करने उद्योग विभाग अब पहल करेगा. उद्योग विभाग ने विदेशी निवेश की संभावनाओं के मद्देनजर प्रस्तुतीकरण दी है.

विभाग द्वारा बताया गया कि भारत में कोरोना वायरस के बाद संभावित निवेश के तहत कुछ देशों को चिन्हांकित किया गया है जिनमें ताइवान, जापान, यूएसए दक्षिण कोरिया और वियतनाम जैसे देश शामिल हैं. इन देशों को छत्तीसगढ़ में निवेश करने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी जिससे छत्तीसगढ़ में भी विभिन्न सेक्टरों के निवेश से एक उद्यम राज्य की संभावनाएं देखी जा सकती हैं.

img 20200429 1503157268080261851043274