14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक बाल स्वच्छता मिशन चलाया जाएगा

रायपुर

13 नवम्बर 2014

केन्द्र सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप छत्तीसगढ़ में कल 14 नवम्बर से एक सप्ताह तक चलने वाले बाल स्वच्छता मिशन की शुरूआत हो रही है। इस दौरान राज्य के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ घर एवं आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वच्छ आहार, स्वच्छ परिसर एवं पड़ोस, व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वच्छ पेयजल की थीम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बच्चों में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आईसीडीएस (समेकित बाल विकास सेवाएं) सप्ताह के तहत इस मिशन का संचालन किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि केन्द्र सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप आईसीडीएस सप्ताह के अन्तर्गत 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक बाल स्वच्छता मिशन चलाया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि बाल स्वच्छता मिशन के तहत आगामी 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक प्रत्येक दिन के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 और 15 नवम्बर को महिला समूहों के साथ आंगनबाड़ी सफाई अभियान थीम पर आधारित गतिविधियां संचालित की जाएगी, जिसके तहत स्थानीय महिला समूहों की सहभागिता से प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र एवं आसपास में सफाई अभियान चलाया जाएगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों का रंग-रोगन करने के साथ ही इन केन्द्रों के बर्तन, खिलौने और अन्य सामाग्रियों की साफ-सफाई भी की जाएगी।  निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 नवम्बर को बच्चों की व्यक्तिगत स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जबकि 17 नवम्बर को धात्री माता स्वच्छता प्रतियोगिता थीम के तहत   धात्री माताओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार 18 एवं 19 नवम्बर को स्वच्छ आंगनबाड़ी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसके तहत संबंधित सेक्टर की सबसे स्वच्छ, व्यवस्थित और आकर्षक आंगनबाड़ी केन्द्र का चयन किया जाएगा और चयनित आंगनबाड़ी केन्द्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 19 नवम्बर को परियोजना स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।