नसबंदी मामले की होगी न्यायिक जांच: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री पहुंचे अपोलो और सिम्स

रायपुर

13 नवम्बर 2014

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विगत दो दिनों में आज दूसरी बार रायपुर से दोपहर हेलीकाप्टर द्वारा बिलासपुर पहुंचे। उन्होंने वहां अपोलो अस्पताल और छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में उन महिला मरीजों से मुलाकात की, जिन्हें जिले के ग्राम पेण्डारी (विकासखंड तखतपुर) और गौरेला के नसबंदी शिविरों में बीमार होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा उच्चस्तरीय इलाज के लिए अपोलो में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री ने इन महिलाओं के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने महिलाओं के परिजनों से भी मुलाकात की। डॉ. सिंह ने इन महिलाओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज करवाने का  विश्वास दिलाया। डॉ. रमन सिंह ने सम्पूर्ण घटनाक्रम की न्यायिक जांच कराने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जांच में इन घटनाओं के लिए जो भी दोषी पाया जाएगा, चाहे वह औषधि निर्माता हो, औषधि वितरक हो या डॉक्टर, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अपोलो अस्पताल हैदराबाद से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों का सोलह सदस्यीय दल भी वहां मौजूद था। मुख्यमंत्री ने उनसे महिलाओं के स्वास्थ्य और इलाज की व्यवस्था के संबंध में विचार-विमर्श किया। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री अमर अग्रवाल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, बिलासपुर संभाग के कमिश्नर श्री सोनमणि बोरा, कलेक्टर बिलासपुर श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव श्री रजत कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी वहां मौजूद थे।