हाथी प्रभावित परिवारों के लिए किए जा रहे है विशेष इंतजाम

अम्बिकापुर सरगुजा जिले के मैनपाट सहित अन्य जनपदों में प्रति वर्ष हाथियों का आवागमन होता है। स्थानीय ग्रामीणों को सुरक्षित करने के उद्देष्य से कलेक्टर किरण कौषल के मार्गदर्षन में प्रभावित क्षेत्रों में तीव्र गति से पक्के आवासों का निर्माण कराया जा रहा है। हाथियों को आवासीय क्षेत्र से दूर रखने के उद्देष्य से बसाहटों में रात्रि के समय हाई मास्ट सोलर लैम्प स्थापित किया जा रहा है। इसके साथ ही नए बसाहटां में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सोलर डूयल पम्प स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीणों को निरंतर जल की उपलब्धता सुनिष्चित हो सके। हाथियों से सुरक्षा को दृष्टिगत रखकर नए बसाहटों के परिवारों को मधुमक्खी पालन हेतु किट एवं प्रषिक्षण प्रदान किया जा रहा है। गौरतलब है कि हाथी मधुमक्खियों के समीप नहीं आते तथा पर्याप्त दूरी बनाए रखते हैं।
पक्के आवास हाथियों द्वारा पक्के आवासों को क्षति नहीं पहुंचाने को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर किरण कौषल द्वारा मैनपाट जनपद के हाथियों से सर्वाधिक प्रभावित कण्डराजा ग्राम के बैगापारा एवं पटेलपारा के ग्रमीणां हेतु प्रधानमंत्री आवास निर्माण के तहत 6 मकान तथा वन विभाग द्वारा हाथियों से सर्वाधिक प्रभावित 44 परिवारों को 1 लाख 1 हजार 900 रूपए के मान से दी गई सहायता राषि से 50 पक्के घर बनाए जा रहे हैं।
हाई मास्ट सोलर लैम्प एवं डूयल पम्प 
हाथियों से सुरक्षा को दृष्टिगत रखकर प्रभावित बसाहटां के समीप हाई मास्ट सोलर लैम्प स्थापित किए जा रहे हैं। इस हेतु कलेक्टर द्वारा जिला खनिज न्यास संस्थान मद से 35 लाख 61 हजार 600 रूपए की स्वीकृति देते हुए क्रियान्वयन एजेंसी को शीघ्र सोलर लैम्प स्थापित करने के निर्देष दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मैनपाट जनपद अंतर्गत नर्मदापुर के कण्डराजा ग्राम, मंजूरतराई मेहता, सरभंजा, पेंट तथा पीड़िया के हाथी प्रभावित ग्रामों में 5 लाख 93 हजार 600 रूपए के मान से प्रषासकीय स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार मैनपाट जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चैनपुर के ग्राम बखरीपारा के 2 स्थानों में 600 वाट क्षमतायुक्त 4.5 मीटर स्ट्रकचर ऊंचाई का डूयल पंप स्थापित करने हेतु आदेषित किया गया है।
मधुमक्खी पालन
ग्रामीणों को हाथियों के आवागमन से दूर रखने के उद्देष्य से मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कलेक्टर किरण कौषल द्वारा जनपद पंचायत मैनपाट अंतर्गत कण्डराजा, नर्मदापुर, सरभंजा, केसरा, ललैया तथा डांडकेसरा में हाथी प्रभावित अति संवेदनषील क्षेत्रों में मधुमक्खी पालन कार्य के लिए  7 लाख 15 हजार 56 रूपए की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व वनमण्डलाधिकारी सरगुजा को सौंपा गया है। कलेक्टर ने क्रियान्वयन एजेंसी को समय-सीमा में गुणवŸापूर्ण कार्य सुनिष्चित करने निर्देषित किया है। इस प्रकार हाथियों के आगमन से सर्वाधिक प्रभावित परिवारों की सुरक्षा के लिए प्रषासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।