हनुमान चालीसा महापाठ के साथ चार कदम शांति की ओर संपन्न

अम्बिकापुर

मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा अंबिकापुर समाज सेवा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है।मंच द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सचिव शुभम अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में राम नवमी के अवसर पर श्री हनुमान चालीसा महापाठ का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम पूरे विश्व में एक साथ एक ही दिन एक ही समय पर होता है।मुख्य कार्यक्रम रायपुर में पं विजय शंकर मेहता जी द्वारा दिया गया जिसका सीधा प्रसारण चेनलों के माध्यम से अंबिकापुर के नगर पालिका स्कूल प्रांगण में संध्या 7 बजे से 8 बजे तक किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सचिव शुभम अग्रवाल ने मंच की गतिविधियों के बारे में बताया,इन्होंने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच पिछले 9 वर्षों से इस कार्यक्रम को करता आ रहा है जिसमे यहाँ के नागरिकों का बहुत सहयोग मिला इसी कारण यह कार्यक्रम निरंतर होता आ रहा है।इन्होंने प्रत्येक वर्ष के विषय के बारे में बताया प्रत्येक वर्ष के महापाठ का विषय अलग अलग होता है,इस वर्ष का विषय था *चार कदम शांति की ओर*।

कार्यक्रम में पं विजय शंकर मेहता जी द्वारा हनुमान चालीसा का महत्त्व के बारे में बताया, उन्होंने बताया कि हम पिछले 8 वर्षों से राम नवमी के दिन हनुमान चालीसा का महापाठ कर रहे हैं।इसका उद्देश्य होता है पूरे विश्व में सवा करोड़ लोग एक साथ हनुमान चालीसा का महापाठ करें और उससे जो तरंग निकलती है वो पूरे ब्रम्हांड में फैले और प्रत्येक व्यक्ति को शांत और सरल करे। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ जानो व् मंच के सदस्यों द्वारा भगवान हनुमान की आरती की गयी वह प्रसाद वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शकुंतला पाण्डेय ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष व संरक्षक अजय अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष दिपेश केडिया, सचिव शुभम अग्रवाल, अजय केडिया, अनूप केडिया, सौरभ केडिया, उज्जल अग्रवाल रोमी व् महिला में अध्यक्ष मधु अग्रवाल, सचिव डिंपल अग्रवाल, नीलिमा गोयल, प्रेमलता गोयल, अनीता बंसल, ममता गोयल, रंजू,कोमल, रेनू,सीमा ,मधु व् अन्य सदस्य व नागरिक उपस्थित थी