स्कूल शिक्षा मंत्री ने बढ़ाया स्काउट्स एवं गाईड्स का हौसला….

MINISTER KEDAR KASHYAP
MINISTER KEDAR KASHYAP

रायपुर, 10 जुलाई 2014

  • राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित स्काउट्स एवं गाईड्स के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए

स्कूल शिक्षा मंत्री और छत्तीसगढ़ स्काउट एवं गाईड्स के उपाध्यक्ष श्री केदार कश्यप ने आज यहां बूढ़ातालाब स्थित आउट डोर स्टेडियम में राष्ट्रपति सम्मान के लिए चयनित राज्य के स्काउट्स एवं गाईड्स के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया। राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित इन 92 स्काउट्स एवं गाईड्स को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्क्रीनिंग शिविर के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन स्काउट्स एवं गाईड्स में से राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

श्री केदार कश्यप ने प्रशिक्षण शिविर में शामिल सभी स्काउट्स एवं गाईड्स से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आप सभी एक अच्छे मकसद से स्काउट एवं गाईड्स संगठन से जुड़े हैं और सभी में कुछ कर गुजरने का जज्बा है। आप लोगों से छत्तीसगढ़ और देश को काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये बच्चे इन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित इन 92 बच्चों में 52 स्काउट, 25 गाईड, 11 रोवर और 2 रेंजर शामिल हैं। ये बच्चे छत्तीसगढ़ के 11 जिलों से आए हैं। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्काउट्स एवं गाईड्स के मुख्य आयुक्त श्री जी. स्वामी, सचिव श्री रमेश पटनायक सहित स्काउट्स एवं गाईड्स के अन्य अधिकारी मौजूद थे।