छत्तीसगढ को आईआईटी की सौगात..डाँ रमन ने प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को दी बधाई

रायपुर, 10 जुलाई 2014

  • मुख्यमंत्री ने किया केन्द्र के आम बजट का स्वागत
  • छत्तीसगढ़ को आई.आई.टी. की सौगात मिलने पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को दिया धन्यवाद

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने आज संसद में पेश किए गए अपने प्रथम बजट में समाज के सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा है। उनके इस बजट से देश के विकास भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा और नये उत्साह के साथ एक नई गति मिलेगी। यह आज की परिस्थितियों में देश को आर्थिक मजबूती के रास्ते पर ले जाने वाला सर्वश्रेष्ठ और संतुलित बजट है, जिससे यह साफ संकेत मिला है कि देश में अच्छे दिनों के आने की अच्छी शुरूआत हो गई है।

मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार के इस प्रथम बजट के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी और वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली को बधाई दी है। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस बजट से यह स्पष्ट संदेश मिला है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी और उनकी सरकार अपने घोषणा पत्र के सभी वायदों को चरणबद्ध और योजनाबद्ध ढंग से पूर्ण करने के लिए वचनबद्ध है और उन्होंने इसकी शानदार शुरूआत कर दी है। डॉ. रमन सिंह ने केन्द्र के आम बजट पर आज यहां अपनी त्वरित प्रतिक्रिया में कहा कि इस आम बजट में  छत्तीसगढ़ को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी.) की सौगात मिली है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री जेटली के प्रति आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने बजट में इनकम-टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाने की घोषणा को भी देश के करोड़ों नौकरीपेशा और अन्य काम-काजी लोगों, वरिष्ठ नागरिकों तथा मध्यमवर्गीय और निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए लाभदायक बताया है। उन्होंने कहा कि देशवासी आयकर में इस रियायत का इंतजार कई वर्षों से कर रहे थे। मोदी सरकार ने उनका इंतजार खत्म कर उन्हें आर्थिक रूप से काफी राहत दिलायी है। गृह ऋणों के ब्याज में छूट की सीमा डेढ़ लाख रूपए से बढ़ाकर दो लाख रूपए की गई है, जिसका फायदा सभी आयकर दाताओं को मिलेगा।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत इस बजट में देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और महंगाई को कम करने के लिए काफी ठोस प्रावधान किए गए हैं, आगे चलकर जिनका फायदा आम जनता को मिलेगा। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि केन्द्र के इस बजट में खनिजों की रायल्टी और खनन क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के संबंध में जो घोषणा की गई है, वह खनिज बहुल छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के लिए निश्चित रूप से लाभदायक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट में कई ऐसे जनकल्याणकारी प्रावधान और अनेक ऐसी नई योजनाओं की घोषणा की गई है, जिनका लाभ छत्तीसगढ़ को भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गांव में बिजली पहुंचाने के लिए दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना सहित शिक्षकों के लिए पंडित मदन मोहन मालवीय टीचर्स प्रोग्राम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्रामीण मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राज्यों के लिए राष्ट्रीय खेल अकादमी आदि से संबंधित घोषणाएं स्वागत योग्य हैं। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस बजट में देश के राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास, युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए कुशल भारत (स्कील्ड  इंडिया) कार्यक्रम, करोड़ों वनवासी भाई-बहनों के लिए वनबंधु कल्याण योजना जैसे स्वागत योग्य प्रावधान किए गए हैं। विलासिता की वस्तुओं पर टैक्स लगाकर राजकोष में राजस्व वृद्धि का अच्छा निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने बजट में महिलाओं के कल्याण तथा बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रावधानों का भी स्वागत किया है।