स्कूलों में सरस्वती पूजा ना होने और किताब दुकानों से सेंटिंग का हुआ विरोध

अम्बिकापुर

छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा प्राइवेट स्कूलों द्वारा किए जा रहे मनमानी के विरोध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराओं किया व ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की माँग की जल्द कार्यवाही न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।

उपेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि जिस प्रकार शाशन के नियमों की अवहेलना निजी विद्यालयों द्वारा किया जा रहा है यह शाशन व प्रशाशन की लचर व्यवस्था को दर्शाता है । निजी विद्यालयों में री अड्मिशन के नाम पर हर वर्ष अवैध वसूली की जाती है ,अड्मिशन शुल्क को बैंकों द्वारा न ले कर विद्यालयों में ही लिया जाता है जिसका कोई ऑडिट नहीं होता ,किताबों व यूनिफार्म हेतु दुकानों को फिक्स कर के व्यापार किया जा रहा है ,वाहनों में बच्चों को ठूस ठूस कर भरा जाता है जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है ,ओपीएस द्वारा लगातार महामाया पहाड़ को काटा जा रहा है उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती। मिसनरी निजी विद्यालयों द्वारा सरस्वती पूजा के दिन छुट्टियां दे दी जाती है तथा इस दिन पूजा नहीं की जाती जबकि माँ सरस्वती विद्या की देवी मानी जाती हैं न की धर्म विशेष की इस प्रकार दस सूत्रीय मांगों को ले कर कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराओं किया व जिला शिक्षा अधिकारी के मौके पर मौजूद नहीं होने से नाराज कार्यकर्ताओं ने मुख्य गेट को बंद कर जमकर नारेबाज़ी की जिसके बाद सहायक संचालक द्वारा मौके पर उपस्थित हो कर ज्ञापन दिया गया व जल्द कार्यवाही करने की माँग की गयी ,माँगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी ।

इस कार्यक्रम में अंकित कश्यप,राकेश यादव ,विजय उपाध्याय ,आतिफ खान ,दिलीप जागते ,,पंकज जैसवाल,विनीत तिवारी,अभय तालुकदार ,रिंकू दुबे, अनीश सिंह राणा ,रेयांश प्रताप सिंह,ऋषभ कश्यप,सूरज, विककी मिस्त्री,आशु दुबे ,सागर कश्यप ,,रिजु सिंह ,सौरभ गुप्ता ,अभिजीत ,अजीत चौधरी , उमेश पार्ले , अक्षय ,आयुष,रानू ,विश्वास द्विवेदी ,रंजन पैंकरा ,संदीप गुप्ता ,रामलखन सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।