स्कूली बच्चो ने किया नेत्रदान के लिए प्रेरित…

जरही (बिट्टू सिंह राजपूत) नेत्र दान पाखवाडा के 32वीं जागरूकता रैली कार्यक्रम के तहत् चेंन्द्रा शा० हायर सेकेंडरी स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक शाला चेंद्रा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कुली बच्चो के साथ रैली निकालकर लोगो को नेत्रदान करने जागरुकता किया गया ।

वही पूर्व माध्यमिक शाला चेंद्रा मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा  निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । सीएमएचओ डॉक्टर एस पी वैश्य के निर्देश  एवं डॉक्टर प्रमोद राठौर बी एल ओ तथा डॉक्टर कपिल देव पैकरा पीएचसी चेंद्रा के मार्गदर्शन में किया गया ।

इस दौरान रितुराज सिन्हा नेत्र सहायक अधिकारी ने छात्र छात्राओं को नेत्रदान एवं नेत्र की सुरक्षा के बारे में  जानकारी देते हुऐ बताया कि जिनका अंधापन नेत्रपटल के बीमारी के कारण है उन्हें कर्निया  हो जाए तो उन्हें दुबारा रोशनी आ सकती है । ग्रामीणो  को बताया गया कि मनुष्य के जीवन का महादान नेत्रदान होता है और इससे मृत्यु पश्चात भी एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो व्यक्ति के जीवन में रोशनी ला सकती है। छात्र छात्राओं को यह आंखों की सफाई करने कि जानकारी भी दी गई।

सूरजपुर से आए डॉक्टर राजेश कुमार( नोडल अधिकारी राष्ट्रीय अंधत्व )डॉक्टर आनंद त्रिपाठी नेत्र सर्जन  तथा मुकेश राजवाडे एवं अमित  चौरसिया नेत्रदान अधिकारी चेंद्रा स्कूल के समस्त शिक्षक  एवं अन्य जन समुदाय को बताया कि कोई भी व्यक्ति 5 वर्ष से अधिक उम्र के स्त्री हो या पुरुष नेत्रदान कर सकता  हैं जो व्यक्ति नजर का चश्मा लगाते हैं ।जिनका  आंखों का सफल ऑपरेशन हुआ होगा वह भी आंख दान कर सकते हैं तथा व्यक्ति एड्स से पीड़ित जहर खाने से  कैंसर से पीड़ित दृष्टिपटल की बीमारी हेपेटाइटिस से पिडित व  छोटे बच्चे नेत्रदान नहीं कर सकता । कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत के पूर्व जनपद सदस्य श्री सूर्य प्रताप सिंह हायर सेकंडरी प्रचार्य  के ओपी द्विवेदी माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक अंगद यादव एवं समस्त स्टाफ ने नेत्रदान का संकल्प लिया तथा नेत्रदान घोषणा पत्र भरा इस जागरुकता रैली को सफल बनाने मे स्वस्थ विभाग से आर जी शर्मा ,रूपेश गुप्ता एवं समस्त स्टाफ तथा स्कूल के शिक्षक राजेश अग्रवाल , मोरध्वज उपाध्याय,  राजेश दुबे , सुनील शर्मा का विशेष सहयोग प्रदान रहा।