सैनिक स्कूल प्रवेष परीक्षा 4 जनवरी को 

अम्बिकापुर 01 अक्टूबर 2014
अम्बिकापुर स्थित सैनिक स्कूल के छठवीं एवं नवमीं कक्षा में प्रवेष हेतु 4 जनवरी 2015 को प्रवेष परीक्षा का आयोजन किया गया है। छठवीं कक्षा में प्रवेष के लिए अम्बिकापुर, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कांकेर एवं जगदलपुर में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार में नवमीं कक्षा में प्रवेष के लिए अम्बिकापुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। सैनिक स्कूल के प्राचार्य ने बताया है कि छठवीं कक्षा में लगभग 60 सीट तथा नवमीं कक्षा में 10 सीटों पर प्रवेष दिया जाएगा।
छठवीं कक्षा में प्रवेष के लिए विद्यार्थी को 1 जुलाई 2015 की स्थिति में 10-11 आयु वर्ग का होना चाहिए। विद्यार्थी का जन्म 2 जुलाई 2004 और 1 जुलाई 2005 के मध्य होना चाहिए। इसी प्रकार नवमीं कक्षा में प्रवेष के लिए विद्यार्थी की आयु 2 जुलाई 2001 और 1 जुलाई 2002 के मध्य होना चाहिए। छठवीं कक्षा की प्रवेष परीक्षा का माध्यम हिन्दी और अंग्रेजी होगा, जबकि नवमीं कक्षा का प्रष्न पत्र अंग्रेजी में होगा। 15 अक्टूबर से 29 नवम्बर 2014 तक प्रवेष फाॅर्म की बिक्री जी जाएगी। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पुराने प्रष्न पत्र 25 रूपए प्रतिसेट तथा डाक के माध्यम से 40 रूपए प्रतिसेट की दर पर उपलब्ध कराई जाएगी।