सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं का पुरस्कार वितरण समारोह

अम्बिकापुर
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सरगुजा साइंस ग्रुप के द्वारा अम्बिकापुर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन शहर के 35 से भी अधिक विद्यालयों में किया गया था। जिसमें 5000 बच्चों ने हिस्सा लिया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं का पुरस्कार वितरण समारोह नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा श्री टी.एस. सिंह देव के मुख्य आतिथ्य, महापौर डाॅ. अजय तिर्की की अध्यक्षता तथा सभापति शफी अहमद, प्राचार्य संत हरकेवल षिक्षा महाविद्यालय के विषिष्ठ आतिथ्य में संत हरकेवल षिक्षा महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। इस दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2014 के प्रथम विजेता ओरियंटल पब्लिक स्कूल के छात्र मयंक गुप्ता को 11000 हजार नगद, हाॅलीक्रास की छात्रा सिमरन सोनी को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5100 रूपये नगद, तृतीय पुरस्कार के रूप में हाॅलीक्रास की रानु गुप्ता को 2100 रूपये नगद तथा 23 अन्य प्रतिभागियों को 151 रूपये नगद सहित षिल्ड व प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सरगुजा साइंस ग्रुप के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को कपड़ा उपलब्ध कराने के इज्जत प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव ने कहा कि लोगों की बुनियादी आवष्यकताओं को पुरा करने के लिये सरगुजा साइंस ग्रुप द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। बिना किसी सरकारी मदद युवाओं द्वारा महिला स्वयं सहायता समुहों को रोजगार उपलब्ध कराते हुए सामाजिक कार्यों को लोगों की बुनियादी आवष्यकताओं से जोड़ने सराहनीय कदम है। ऐसे प्रयास की आवष्यकता अन्य जिलों में भी है। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2014 के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव ने कहा कि हार और जीत तो लगी रहती है, लेकिन हम कितना अच्छा कर पाते हैं यह बेहद जरूरी है, हार से डरना नहीं है बल्कि सबक लेना है कि हम आगे अपनी कमियों को दूर कर और कितना अच्छा कर पाते हैं। महापौर डाॅ. अजय तिर्की ने कहा कि अभी भी जिले में कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर लोगों के पास आज भी एक ही कपड़ा तन ढकने के लिये हैं और उस कपड़े की बुनियादी आवष्यकता को पुरा करने के लिये सरगुजा साइंस ग्रुप के द्वारा चलाया जा रहा इज्जत प्रोजेक्ट सराहनीय कदम है। सभी इससे जुड़ कर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए। ग्रुप द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जाने वाला स्वास्थ्य षिविर भी ग्रामीण लोगों को घर तक चिकित्सा पहुंचाने का माध्यम बन रहा है। ऐसे प्रयास लगातार होने चाहिए, इसे रोकना नहीं है जब भी जरूरत हो ग्रुप के लोग आयें हमेषा उनका सहयोग किया जायेगा, किन्तु बिना सरकारी मदद के जो प्रयास उनके द्वारा किये जा रहे हैं वह लगातार चलते रहें। सभापति शफी अहमद ने कहा कि ग्रुप के द्वारा वृहद स्तर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी अपने आप में एक सराहनीय पहल है, ऐसे प्रयास से छात्र-छात्राओं में पढ़ने के लिये जहां एक माहौल निर्मित होता है वहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता से आगे के लिये भी रास्ते खुलते हैं कि हम किस दिषा में जाये, कौन-सा कोर्स करें जो बेहतर हो अर्थात् कम्पीटिषन के इस युग में ऐसे प्रतियोगिताओं का होना आवष्यक है। सरगुजा साइंस ग्रुप के अध्यक्ष अंचल ओझा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले में कई क्षेत्र अभी भी ऐसे हैं जो काफी पिछड़े हैं, भोजन की व्यवस्था तो सरकार के द्वारा की गई है, किन्तु कईयों के पास कपड़ा नहीं है, ग्रुप ऐसे लोगों के पास इज्जत प्रोजेक्ट के माध्यम से कपड़ा पहुंचाने का कार्य कर रही है। वहीं इज्जत प्रोजेक्ट से स्वयं सहायता समुहों व घरेलु महिलाओं को जोड़ कर रोजगार भी सृजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को डाॅ. अजन सिंह, असित श्रीवास्तव, षिल्पा पाण्डेय, राजेष सिंह काकू ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर हेमंत सिन्हा, राजीव अग्रवाल, इन्द्रजीत सिंह धंजल, आषीष वर्मा, राजू दीक्षित, राजेष उपाध्याय, रवीन्द्र कुमार, संदीप वर्मा, संध्या रवानी, ममोल कोचेटा, सुभद्रा, मोनिका शुक्ला, श्रीमती संध्या शुक्ला, संजली शुक्ला, नियती शुक्ला, रामकुमार यादव, चंचल, दिव्या रजक, राधिका रजक, सुंफी परवीन, सावित्री सिंह, सिता सूर्यवंषी, गिता सूर्यवंषी, शोभा विष्वकर्मा, गीता सूर्यवंषी, शोभा सूर्यवंषी, जेबा परवीन, प्रियंका जायसवाल, अंकिता सिंह, साबिया परवीन, सचिन निषार, गायत्री मरावी, दीपिका दत्ता, षिवम गुप्ता, गोपाल विष्वास, शक्ति यादव, विनस साहनी, रूपचंद्र विष्वकर्मा सहित काफी संख्या में ग्रुप के सदस्य, षिक्षा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं और स्टाफ उपस्थित थे।