सांसद आदर्श ग्राम योजना: सांसदों ने भी दिए सुझाव

रायपुर

सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक में सांसदों ने भी अपने सुझाव दिए। सांसद श्री अभिषेक सिंह ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना देश की दिशा तय करने वाली योजना साबित होगी। इस योजना में गांवों को आत्म निर्भर बनाने के साथ-साथ आस-पास के गांवों को परस्पर निर्भर बनया जाना चाहिए और गांवों के समूह का विकास किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि राजनांदगांव में पद्मश्री सम्मान प्राप्त श्रीमती फूलबासन यादव और उनकी संस्था की प्रेरणा से राजनांदगांव जिले में 40 गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं। सांसद श्री लखन साहू ने कम्प्यूटर के जरिए पढ़ाई और गांवों के विकास में समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग, सांसद श्री रणविजय सिंह ने जशपुर क्षेत्र की बड़ी ग्राम पंचायतों की विभाजन, सांसद श्री दिनेश कश्यप ने कृषि और पशुपालन के विकास, डॉ. भूषण लाल जांगड़े ने गांवों को नशा मुक्त करने और गांवों की साफ-सफाई पर जोर देने, श्रीमती कमलादेवी पाटले ने महिलाओं को जागरूक करने, स्कूलों में सुविधाओं के विकास, स्वास्थ्य मेलों के आयोजन, सामुहिक शौचालय के निर्माण का सुझाव दिया। श्री बंशीलाल महतो ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से इस योजना को सफल बनाने में हमें सफलता मिलेगी।