सरगुजा ने जीता 9 विकेट से अंडर 19 क्रिकेट मैच

अम्बिकापुर 
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रियाजुदीन मेमोरियल अंडर 19 इंटर डिस्टिक 2 दिवसीय फॉर्मेट 2017 टूर्नामेंट का आयोजन अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम में हो रहा है, जिसके तहत 13 और 14 तारीख को दूसरा मैच जशपुर औऱ सरगुजा के मध्य खेला गया । जिसमे सरगुजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और पहली पारी में 125 रनों पर जशपुर को आल आउट कर दिया। जिसमें जशपुर के खिलाड़ी चितवन मिश्रा ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। जवाब में उतरी सरगुजा की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 195 रन बना आल आउट हो गई इस पारी के साथ ही जशपुर के टीम को 70 रानो का बढ़त दे दिया , वही दूसरी पारी में जशपुर की टीम 111रन बनाकर आल आउट हो गई और सरगुजा को 41 रनों का बढ़त दे दिया जिसे सरगुजा ने अपने दूसरे पारी में एक विकेट खो कर आसानी से पूरा कर लिया। इस तरह सरगुजा की  9 विकटों से  विजयी रही।सरगुजा की तरफ से पहली पारी में हिमांशु राजवाड़े ने 40 रन और दूसरी पारी में रोहित यादव ने नाबाद 18 रन बनाए। जशपुर की तरफ से श्रेयम सुंदरम ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 1 विकेट लिया वहीं सरगुजा के तरफ से आयुष सिंह ने पहली पारी में 5 विकेट एवं दूसरी पारी में 04 विकेट लीया साथ ही रक्षित सिंह ने पहली पारी में सरगुजा की तरफ से 4 विकेट एवं दूसरी पारी में 3 विकेट लीया। इस तरह सरगुजा की टीम सेमीफाइनल में पहुच गई है जिसका अगला मैच अम्बिकापुर में कोरिया के साथ 16 तारीख को होगा।
 मैच के अंपायर रायपुर के नितिन खतवार एवं भिलाई के पीयूष साहू थे।मैच के स्कोर जयंत निषाद थे ।  भिलाई से ऑब्जर्वर गगजानंद नायडू एवं सेलेक्टर पी के कर्माकर रहे।मैच के दौरान संघ के अध्यक्ष सोमेंद्र प्रताप सिंह सचिव विनीत जायसवाल, विकाश शर्मा, जीवन यादव ,शैलेश सिंह,अलंकार तिवारी,सौभिक दास गुप्ता, विनीत मिश्रा, सुनील सोनी,राजेश देवा,विशाल मिंज,कमल निकुंज, कृष्ण मोहन सिंह,सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।