सरगुजा क्षेत्र में 43 ट्रांसफार्मर चोरी का हुआ पर्दाफाश…. 8 आरोपी गिरफ्तार

  • चार चोरी के आरोपी व चार खरीददार हुये गिरफ्तार
  • एक क्विंटल 11 किलों तांबे का तार व चार चोरी की बाईक जप्त

अम्बिकापुर

सरगुजा के विभिन्न थानों में डेढ़ वर्षो में लगातार 43 ट्रांसफार्मर चोरी के चार आरोपियों सहित चार खरीददार को गिरफ्तार कर लिया गया है। सरगुजा के कई गांव में बड़ी सफाई से ट्रांसफार्मरों की चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ना पुलिस के लिए एक चुनौती था । आरोपियों को पकड़ने क्राईंम ब्रांच ने सफलता हासिल की । क्राईम ब्रांच का सहयोग सरगुजा के सीतापुर, दरिमा सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने दिया । पुलिस की इस बड़ी सफलता के मद्देनजर आईजी ने इसका खुलासा करने वाले पुलिस कर्मियों को ईनाम देने की बात कही है।

मामले का खुलासा करते हुए सरगुजा पुलिस अधीक्षक आर.एस. नायक ने आज बताया कि जिले के सीतापुर , बतौली, मैनपाठ, लुण्ड्रा एवं दरिमा क्षेत्राअंतर्गत हो रहे लगातार ट्रान्सफार्मर चोरी के मामले वर्ष 2014 से दिनोें – दिन बढ़ते जा रहे थे , और पीडि़त ग्रामीणजनों को उनकी unnamed (27)मुलभूत सुविधा के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । जिससे पीडि़त ग्रामीणजनों में आक्रोश की भावन उत्पन्न हो गई थी । इस स्थिति में सरगुजा पुलिस के लिए मामले का खुलासा व रोकथाम कर पाना बहुत चुनौती से कम नहीं थी ।

मामले की गंभीरता एवं बढ़ते ट्रान्सफार्मर चोरी के प्रकरणों को सुलझाने व अज्ञात अरोपियों की पता तलाश हेतु अति पुलिस अधीक्षक सरगुजा वेदव्रत सिरमौर के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच टीम को सौंपा गया । ऐसी स्थिति में क्राईम ब्रांच टीम को मामल का खुलासा करना व अज्ञात अरोपियों का पतातलाश करना एक टेढ़ी खीर थी, परन्तु अति पुलिस अधीक्षक सरगुजा के नेतृत्व में इस चुनौती को स्वीकार करते हुए टीम द्वारा पहली कड़ी थाना सीतापुर क्षेत्राअंतर्गत ग्राम रायकेरा में ट्रान्सफार्मर चोरी के दौरान अज्ञात आरोपियों द्वारा गांव वाले के जाग जाने से एक मोटर सायकल सीडी डिलक्स को छोड़क भाग गये थे । उसी मोटर सायकल के शिनाख्त हेतु कई दिनो तक टीम द्वारा दूर – दूर तक गांव – गांव में घुमकर उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही थी । तभी एक व्यक्ति के द्वारा उस मोटरसायकल की पहचान हुई कि मोटर सायकल जगदीश उरांक के द्वारा उपयोग किया जा रहा था । तभी जगदीश उरांव के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ली गई । जो निवासी बरहागुड़ा थाना रामचन्द्रपुर जिला रायगढ़ पिता बिहारी उरांव उम्र 22 वर्ष का होना पाया गया । वर्तमान मे वह अपने साथियों के साथ सोनतराई , सीतापुर स्थित किराये के मकान में निवास कर रहा था । जो अपने एक साथी निवासी महेशपुर ( नकना) थाना सीतापुर , जिला सरगुजा छ.ग. , पेट्रा उर्फ विनोद आ. सेहराई जाति उरांव उम्र 35 वर्ष निवासी पाकरगांव थाना पत्थलगांव जिला जशपुर छ.ग. व हीराधर बादी निवासी कपाटबहरी थाना सीतापुर व एक अन्य के साथ मिलकर जिला सरगुजा थाना सीतापुर , बतौली , लुण्ड्रा , मैनपाठ व दरिमा क्षेत्राअंतर्गत के ग्रामीण इलाके से बड़ी आसानी के साथ लाईट गुल कर ट्रान्सफार्मर चोरी को अंजाम देते थे । तथा उसके दूसरे दिन ट्रान्सफार्मर मेे से निकाले गये तांबे के तार को अलग- अलग जगहों पर बेच देते थे । पुख्ता जाकनकारी के एकत्रित करने के बाद टीम ने आराोपियों को पकड़ने के लिए अलग – अलग जगहों पर जाल फैलाया । पुलिस ने चोरी के मास्टर माइंड जगदीश उरांव निवासी जांजगीर चांपा सहित विनोद उर्फ पेट्रा उरांव निवासी पाकरगांव थाना पत्थलगांव जिला जशपुर , हीराधर बादी निवासी कपाटबहरी थाना सीतापुर जिला सरगुजा व दरिमा क्षेत्र के ही एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।

इन आरोपियों द्वारा चोरी किये गये तांबे के तारों को जिन लोगो के पास बिक्री किया जाना बताया गया था वहां दबिस देकर पुलिस ने खरीददार राहुल अग्रवाल पिता कृष्ण अग्रवाल , उम्र 20 वर्ष , सा. पत्थलगांव जिला जशपुर , मनोज अग्रवाल पिता संतलाल अग्रवाल उम्र 43 वर्ष रायगढ़़, मनमोहन लहरे पिता मेलाराम जाति सतनामी उम्र 22 वर्ष पत्थलगांव , कार्तिक राम पिता मंगलू राम जाति सारथी उम्र्र 45 वर्ष , सा. झरना थाना तमनार को एक क्विंटल 11 किलों ताबे के तार साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी की दो नग सीडी डिलक्स दो हीरो होण्डा पैशन बाईक बरामद की गई है। कार्यवाई में क्राईम ब्रांच अम्बिकापुर से प्रभारी सउनि भूपेश सिंह प्र.आर. रामअवध सिंह , आर. उपेन्द्र सिंह, राकेश शर्मा , विकास सिंह , बृजेश राय , विरेन्द्र पैकरा , दशरथ राजवाडे , अमित विश्वकर्मा , थाना सीतापुर से – सउनि नवल किशोर दुबे , परशु राम , पैकरा , प्र.आर. अनिल सिंह , थाना दरिमा से – उनि सतीश सोनवानी व आर . भोजराज पासवान सक्रीय थे ।
फरार स्थाई वारंटी था मास्टर माइंड
इस पूरे मामले का मास्टर माइंड है , जो ट्रान्सफार्मर को खोलने और उसमें से तांबे के तार निकालने मे दक्ष है, वह चोर बदमाश प्र्रवृत्ति के अलग – अलग लोगो को साथ लेेकर अलग – अलग घटनाओं को अंजाम देता था । इसकें अतिरिक्त जगदीश उरांव मोटरसायकल चोरी करने मे भी दक्ष है , घटना घटित करने के लिए चोरी की मोटरसायकलों का उपयोग करता था ट्रान्सफार्मर चोरी दौरान भागते हुए मो.सा. छूट जाने पर वह पुनः दूसरी मा.ेसा. चोरी कर लेता था।इसके द्वारा जांजगीर -चांपा , रायगढ़ व जशपुर जिले से चोरी की गई चार मोटर सायकल बरामद हुई है। जगदीश उरांव पूर्व मे भी चोरी की मोटर सायकल रखने के संदेह पर थाना रामचन्द्रपुर में धारा 41(1-4)/379 भादवि में चालान हुआ था । उसके विरूद्ध धारा 403 भादवि में फरार रहने से न्यायालय से स्थाई वारंट जारी हुआ है।