श्री नर नारायण सेवा आश्रम संघ ने किया अखंड नाम कीर्तन समारोह का आयोजन

अम्बिकापुर

स्थानीय राधेश्याम मंदिर  में श्री श्री नर नारायण सेवा आश्रम संघ सिलफिली कमलपुर, गणेशपुर दृरा  सोरह प्रहार अखंड नाम कीर्तन समारोह का आयोजन भक्तिमय से किया गया ।13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक श्री श्री ठाकुर नीलकंठ गोस्वामी की अशीम अनुकंपा से अखंड नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की सुरूआत  13 को कलश यात्रा एवं अधिवास से की गई 14 से अखंड नाम कीर्तन 16 तक किया गया । तत्प्रचत सुबह 7बजे से 10 बजे तक नगर भ्रमण किया गया , दोपहर 1 बजे से  पदावली कीर्तन गायिका श्रीमती काजल गईंन, कोलकत्ता सुंदरवन  के द्वारा , अपरान्ह 3 बजे से धर्मिक प्रवचन , महोत्सव तथा महाप्रसाद वितरण किया गया 16 को शाम 7 बजे से बाउल संगीत का भव्य अजोजन , गयक – विश्वजीत बाउल, एवं गायिका- मल्लिका दासी बाउल, सुंदरवन , कोलकत्ता द्वारा आयोजन किया गया । इस आयोजन में हजारों की संख्या में महाराष्ट्र , ओडिसा, बलरामपुर , धर्मजगड, मध्यप्रदेश, से श्रदालू आये हुई थी,
इस आयोजन में प्रदेश के गृह मंत्री माननिये राम सेवक पैकरा जी , पूर्व विधयिका रजनी त्रिपाठी, अजय गोयल ,अनूप सिन्हा एवं अन्य नेतागण आकार कीर्तन का आनंद लिया ।कीर्तन में काफी मात्रा में दुकान एवं मेला लगा हुआ था, एवं यहां प्रतिदिन भंडरा का आयोजन कीर्तन समिति के द्वारा किया था।
आयोजन को सफल बनाने में समिति के सतीश मंडल, गोपाल बड़ाई, सचिन मंडल, सत्यरंजन चौधरी, सदानंद राय, प्रभस , अविंद्र मण्डल, अनिल अधिकारी, मनोज स्वांकर, प्रसाद हालदार, मनोज हिरा, दिनेश डे, कृष्णकांत बैरागी , सुरेंद्र वर्मन अमूल्य बैरागी, सुधन्य मंडल, नान्तु मंडल , सन्यासी बैरागी, डॉ विजय कृष्ण मृधा, हिरामन बड़ाई, राम प्रसाद बैरागी, बबलू बर्मन, विनय बछड़ , बबलू हालदार, अमित मंडल, मंगल मंडल, नोनी गोपाल , भूपति बर्मन , संजय दास, लखन बर्मन,  सिलफिली सरपंच संजय सिंह नेटी, आर. के. टेंट, जय गुरु साउंड एवं अन्य साथियो विशेष सहयोग सक्रिय रहा । कार्यक्रम आयोजन स्थल सिलफिली सामुदायिक भवन के पास , बंगाली पारा में किया गया।