शिक्षाकर्मियों की मांगें पूरी नहीं हुईं तो 20 नवंबर से बेमियादी हड़ताल

अंबिकापुर (निलय त्रिपाठी) शिक्षक पंचायत-नगरीय निकाय मोर्चा के बैनर तले सोमवार को बतौली ब्लॉक मुख्यालय में विकासखण्ड मे कार्यरत समस्त शिक्षाकर्मियों द्वारा अपनी 9 सूत्रीय लंबित मांगों के सबन्ध मे एक दिवसीय हड़ताल मे सम्मिलित हो धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम पर  ज्ञापन सौंपा गया  ज्ञापन में शासन को 15 नवंबर तक मांग पूरी करने का अल्टीमेटम दिया गया।
मांग पूरी न होने पर 20 नवंबर से ब्लॉक के सभी शालाओं मे तालाबन्दी कर  बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे। यह जानकारी देते हुए संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि लगभग दो लाख कर्मचारी पिछले चार साल से बिना कोई आंदोलन किए अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं। इसके चलते शिक्षाकर्मियों में आक्रोश है। समान कार्य समान वेतन के आधार पर सभी शिक्षक पंचायत-नगर निगम संवर्ग की सेवा हस्तांतरण संविलियन और शासकीयकरण करते हुए सातवां वेतन मान देने, सहायक शिक्षक पंचायत की वेतन विसंगति दूर करते हुए उन्हें व्याख्याता पंचायत शिक्षक और शिक्षक पंचायत के अंतर के अनुपात में समानुपातिक वेतन देने, समस्त शिक्षक संवर्ग के लिए दो स्तरीय क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान जारी करने, अप्रशिक्षित शिक्षक संवर्ग के लिए प्रशिक्षण की पूरी व्यवस्था करने समेत 9 सूत्रीय मांग अब तक लंबित हैं। जब तक ये मांग पूरा नही हो जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा । मोर्चा के ब्लॉक संचालक जवाहर खलखो, विजय बहादुर यादव एवं तेज बखला ने एक स्वर मे इस बात को स्वीकार किया की किसी भी आंदोलन की सफलता तभी संभव है जब उसके लिए सभी साथी मिलकर प्रयास करें । एकता मे बल है इस बात को ध्यान मे रखते हुए आपने सभी साथियों से एकजुट होने के अपील की है । संगठन सचिव लव गुप्ता ने हड़ताल क्यों ? इस बात पर प्रकाश डालते हुए बताया की शिक्षाकर्मी विगत 20 वर्षों से लगातार उपेक्षा और शोषण का शिकार होते आ रहे हैं । और जब तक हमारी मांगे पूरी नही हो जाती तब तक हम हड़ताल करते रहेंगे और अपना संघर्ष जारी रखेंगे । आपने स्थानीय समस्याओं के निराकरण हेतु संघ द्वारा किये जा रहे है प्रयास के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम को क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य मुन्ना खलखो ने भी अपना समर्थन देते हुए कार्यक्रम मे उपस्थित होकर अपनी ओर से यह आश्वस्त किया की  ब्लॉक के जितने भी शिक्षाकर्मियों का प्रान नम्बर आबंटित नही हुआ है एवं एरियर्स लम्बित है एवं किसी भी शिक्षाकर्मी का जिला पंचायत मे किसी भी प्रकार का कोई कार्य रुका हो तो स्वयं व्यतिगत रूप से रुचि लेकर उनके कार्य को पूर्ण कराने का प्रयास करेंगे । आज के एक दिवसीय धरना आंदोलन को जिला सह संगठन सचिव गंगेश्वर सिंह पैंकरा एवं सन्दीप पाण्डेय जी ने संबोधित करते हुए सहायक शिक्षक पंचायत के  वेतन विसंगति पर प्रकाश डालते हुए वर्ग तीन की पीड़ा को व्यक्त किया ।  धरना को ब्लॉक के सभी संकुल अध्यक्षो, ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक प्रवक्ता परमानंद गुप्ता एवम् ब्लॉक सचिव दया राम भगत द्वारा किया गया।
आज के आंदोलन मे मुख्य रूप से देवेन्द्र गुप्ता, गोपाल गुप्ता, रजनीश मिश्रा, परविन्द गुप्ता, दीपक एक्का, बाबुनाथ सिंह,नन्दु गुप्ता, श्रीमती अंजू खलखो, दिव्यलता एक्का,साधना कुजूर, चन्द्रकान्ति भगत,सुषमा गुप्ता,रीमा, सुनीता ,बिमला, पूनम, सूर्यकांत गुप्ता,रुपन कीण्डो,विनोद दास,अनिरुद्र सिंह,महेश सोनवानी, जीवन बेक, नन्दकेश्वर,योगेन्द्र गुप्ता ओमप्रताप श्रीवास धरम प्रजापति,नरेंद्र बनवासी,धनञ्जय सिंह के साथ ही अत्यधिक संख्या मे पंचायत संवर्ग के शिक्षकों की उपस्थिति रही। आभार प्रदर्शन रजनीश मिश्रा द्वारा किया गया ।