शाबास बदरू!..नक्सली कमांडर ने नक्सलियों के फरमान को झुठलाया.. और नक्सलियों के मांद से लेकर आया मतदान दल..

दंतेवाड़ा..(कृष्णमोहन कुमार)..बस्तर संसदीय सीट के लिये कल चुनाव सम्पन्न हो गया है..और धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव कराने गए मतदान दल अब वापस लौट रहे है..ऐसे में दिलचस्प और राहत भरी खबर यह आ रही है..की नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार की चेतावनी का मुंह तोड़ जवाब एक पूर्व नक्सली ने दिया है..और नक्सलियों के मांद से चुनाव कराने गए 7 मतदान दल शकुसल वापस आ चुके है..

दरअसल जिस नक्सली के नाम की पैठ कभी लोगो की दिमाग से हटती नही थी..और लोग दहशत में रहते थे..कल उसी नक्सली ने नक्सलियों की मांद में घुसकर चुनाव कराया और मतदान दल को वापस भी लेकर आया..यह कहानी नही हकीकत है..जिसकी मुख्य भूमिका में दक्षिण बस्तर का डीआरजी चीफ बदरू था..बदरू दक्षिण बस्तर का जाना पहचाना नाम है..और बदरू कभी नक्सलियों की मलंगिर एरिया कमेटी का कमांडर रह चुका है..और शासन के पुनर्वास नीति के तहत बदरू ने आत्मसमर्पण किया था..जिसके बाद से उसे तत्कालीन बस्तर आईजी ने पुलिस की नौकरी दी..और आज वह नक्सली कमांडर बदरू नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन दस्ते का मुखिया है…