Breaking: विधायक मण्डावी के काफिले पर नक्सली हमले का मामला..नक्सलियों ने जारी किया पर्चा!..

दंतेवाड़ा..लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के पहले 9 अप्रैल को हुई नक्सली घटना की जिम्मेदारी दण्डकारण्य स्पेशल जोन और दरभा डिवीजन ने ली है..इस सम्बंध में नक्सलियों ने पर्चा जारी किया है..वही नक्सलियों द्वारा जारी किये गए पर्चे में नक्सली कमांडर पाली,बिज्जे और सूक्खे के पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे जाने का विरोध करते हुए श्याम गिरी की घटना को अंजाम देने का उल्लेख किया है..इसके अलावा नक्सलियों ने दक्षिण बस्तर के बैलाडीला में 13 नम्बर के प्लांट को अडानी को दिए जाने का विरोध किया है…

IMG 20190412 WA0005
IMG 20190412 WA0004 2

दरअसल 9 अप्रेल को कुआकोंडा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी में विधायक भीमा मण्डावी के काफिले पर हुए नक्सली हमले की जिम्मेदारी ली है..नक्सलियों की ओर से दण्डकारण्य स्पेशल जोन और दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साईनाथ ने इस सम्बंध में पर्चा जारी किया है..
बता दे कि 9 अप्रैल की घटना में विधायक भीमा मण्डावी समेत उनकी सुरक्षा में तैनात 4 जवान शहीद हुए थे..जिसके बाद नक्सलियों ने शहीद जवानों का हथियार भी लूट लिया था…