शराब ठेकेदार से 52 लाख उगाही का प्रयास पकडा गया आरोपी

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर की कोतवाली पुलिस और क्राईम ब्राांच की संयुक्त टीम ने आज एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो मोबाईल मैसेज कर उगाही के लिए धमकी देता था। मामला शहर के शराब ठेकेदार के पुत्र सीनू जायसवाल को मिली धमकी से जुडा है। जिसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने जांच करते हुए मामले से जुडे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल शराब ठेकेदार लक्ष्मी जायसवाल के पुत्र ठेकेदार सीनू जायसवाल के मोबाईल मे बीते 10-11 जनवरी को एक मैसेज आया ,, जिसमे 52 लाख रुपए देने का जिक्र था। साथ ही ये रकम ना देने पर सीनू जायसवाल के परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी गई थी। इधर पीडित ठेकेदार सीनू जायसवाल ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की । तो पुलिस ने मामले की गंभीरता को टटोलना शुरु किया। तो पता चला कि धमकी चोरी किए गए एक ऐसे मोबाईल से दी जा रही थी। जिसमे उत्तरप्रदेश की सिम थी। और मोबाईल को उपयोग आरोपी उत्तम जायसवाल कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने मोबाईल लोकेशन और ईएमआई नंबर के आधार पर आरोपी उत्तम को गिरफ्तार कर लिया है। और आरोपी के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 507 , 386 और 66 आईएक्ट के तहत अपराध पंजीबद्द कर लिया गया है।