शराबी पति से परेशान पत्नी व बेटे ने सुपारी देकर कराई हत्या

contract killing in koria
contract killing in koria

पुलिस ने आरोपी मां-बेटे व किलर को गिरफ्तार किया, मामले का खुलासा हुआ 

कोरिया (J.S.ग्रेवाल की रिपोर्ट)

शराबी पिता की हरकतों से तंग आकर बेटे ने मां के साथ मिलकर सुपारी देकर पिता की हत्या करा दी। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी मां-बेटे व सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है।

शनिवार की रात खोंड़ में पंडोबस्ती की झाड़ियों के बीच खून से लथपथ लाश मिली थी। उसकी पहचान झिलमिली सहक्षेत्र में कार्यरत केटेगिरी 4 बेल्ट आपरेटर 48 वर्षीय रासपति गडेरी के रूप में हुई। उसका क्वार्टर घटनास्थल से 4 सौ मीटर दूर पर था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगा। इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। घटना को लेकर रासपति के 24 वर्षीय बेटे विजय से पूछताछ शुरू की। वह घबराकर गोलमोल जवाब देने लगा। कड़ाई से पूछताछ में उसने मां रामबाई व दोस्त सुखलाल उर्फ बसंत उर्फ लल्लू हरिजन के साथ पिता की हत्या की बात कबूल ली। उसने बताया बहलाकर आरोपी सुखलाल उसके पिता को घर के समीप खेत में ले गया। वहां टांगी से वार कर हत्या कर दी। पटना पुलिस ने धारा 302, 34 के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी राम बाई, विजय व सुखलाल उर्फ बसंत उर्फ लल्लू पिता राजू हरिजन खोंड़ निवासी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर जब्त कर लिया है। इस मामले की जांच कर सुलझाने में एएसपी बीएन शर्मा, पटना थाना प्रभारी जेएस कंवर, पांडवपारा प्रभारी धनंजय सिंह, मनोज पांडेय, राम प्रकाश तिवारी, अमित सिंह, राधे साहू, राजेश दुबे ने सहयोग किया। आरोपी ने बताया उसका पिता शराब का आदी था। शराब पीकर घर में वह आए दिन विवाद करता था। उसकी हरकतों से परिजन परेशान थे। काॅलरी में नियमित ड्यूटी भी नहीं करता था। इससे घर में आर्थिक तंगी बनी रहती थी।

पिता की हरकतों से परेशान था बेटा
आरोपी ने बताया उसने मां के साथ मिलकर पिता की हत्या करा देने योजना बनाई। पिता की मौत के बाद काॅलरी में उसे नौकरी मिल जाती। इससे परिवार की आजीविका भी आसानी से चल जाती।

मां के साथ मिलकर बनाई योजना 
सुपारी लेने वाला किलर आदतन अपराधी निकला
पुलिस ने बताया सुपारी किलर सुखलाल उर्फ बसंत उर्फ लल्लू आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ 5 अलग-अलग मामले दर्ज हैं। इसमें दो चोरी, दो गुंडागर्दी व शराब की अवैध बिक्री के मामले हैं। सुखलाल मृतक के बेटे विजय के साथ ही मजदूरी करता था।

दोस्त को दे दी पिता को मारने के लिए सुपारी
आरोपी ने बताया मां के साथ बात करने के बाद 24 वर्षीय दोस्त सुखलाल उर्फ बसंत उर्फ लल्लू हरिजन को पिता की हत्या करने 50 हजार रुपए देने का लालच दिया। कई सालों से उसका घर में आना-जाना था। रोज वह उनके घर टीवी देखने भी आता था। 50 हजार रुपए देने पर हत्या करने तैयार हो गया।