विधायक चुन्नीलाल साहू खुद आवेदन ले कर पहुँच गए समाधान शिविर में..अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी..!

जांजगीर चाम्पा संजय यादव- अकलतरा विधान सभा  के कांग्रेसी विधायक चुन्नीलाल साहू स्वम शिकायत लेकर बलोदा ब्लाक के बोकरा मुड़ा गांव में चल रहे समाधान शिविर में पहुँच गए और वहाँ मौजूद अधिकारियों से पूछा कि मेरे द्वारा विधायक निधि का काम स्वीकृती के बाद भी क्यो प्रारंभ नही हो रहा है। इस पर वहाँ मौजूद जनपद सी ई ओ आशीष देवागन के साथ शिविर के अधिकारी मौजद थे पर  विधायक की बात का सही जवाब नही दे पाने पर विधायक चुन्नीलाल साहू भड़क गई और सरकार द्वारा चला रहे समाधान शिविर को ढोंग और लोगो की पैसे की बर्बादी बताया। वे इतने में नही रुके आगे उन्होंने कहा कि जब विधायक का काम नही हो पा रहा है तो आम जनता का क्या हाल होगा। और वहाँ मौजूद अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई। ये सब नजारा देख आम लोग भी विधायक का ह में ह मिलाने लगे। विधायक और शिविर के अधिकारियों के बीच लंबी बहस के बाद मामला शांत हुआ।