विद्युत विभाग के 3 वरिष्ठ कार्यालय सहायक निलंबित .. अनुशासनहीनता का मामला

अम्बिकापुर

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी अंबिकापुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता एसके ठाकुर ने अनुशासनहीनता बरतने वाले 3 वरिष्ठ कार्यालय सहायक सहा. श्रेणी-1 राधेमोहन गिरी, सहा. श्रेणी- 1  विजय कुमार गुप्ता  और सहा. श्रेणी-1 राम प्रसन्ना सिंह को निलंबित कर दिया है तथा उन्होंने कार्यलयीन कार्यो के संपादन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई है । इतना ही नही मुख्य अभियंता ने संभाग के आला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ठोस कार्य योजना बनाकर प्रशासकीय कार्यो के संपादन में तेजी लाने की हिदायत भी दी है।

गौरतलब है कि मुख्य अभियंता नें वित्तीय वर्ष में विभागीय संभाग अंबिकापुर, सूरजपुर, बलरामपुर एवं मनेन्द्रगढ़ कोरिया में चल रहें विकास कार्यो में पिछडने पर नाराजगी जाहिर की थी और साथ ही उन्होंने प्रशासनिक कार्यो में तेजी लाने के निर्देश भी दिए थे। इसी तारतम्य में उन्होने मुख्य अभियंता कार्यालय में पदस्थ उक्त वरिष्ठ कार्यालय सहायकों को प्रशासकीय कार्यों के संपादन में तेजी लाने के निर्देश पूर्व में दिए थे, परंतु इन कर्मचारियों द्वारा उनके आदेश की कई बार अवहेलना की गई जिसे मुख्य अभियंता ने अनुशासनहीनता मानते हुए इन कर्मचारियों को निलंबित करते हुए यथा राधेमोहन गिरी का. सहा. श्रेणी-1 को बलरामपुर, विजय कुमार गुप्ता का. सहा. श्रेणी-1 को मनेन्द्रगढ एवं राम प्रसन्ना सिंह का. सहा. श्रेणी-1 को क्षेत्रीय लेखाधिकारी कार्यालय अंबिकापुर में स्थानांतरित कर दिये हैं।