वार्डो में पानी सप्लाई का हाल बुरा..पेयजल की समस्या से जूझ रहे वार्ड वासी

अम्बिकापुर 

नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड़ो में पानी सप्लाई का हाल बुरा है वार्ड वासी पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं अभी गर्मी अपने शबाब पर आया भी नहीं है की वार्डो में पेयजल की समस्या सामने आने लगी है वही निगम के जनप्रतिनिधि पिछले कार्यकाल के गड्ढों को भरने में लगे होने की बात कह कर पल्ला झाड़ ले रहे हैं।

गौरतलब है कि शहर के सभी वार्डो में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए शहर में पाइपों का जाल बिछाया गया है जहाँ बाकी डैम से पानी सप्लाई कर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है लेकिन यह व्यवस्था वर्तमान में पूरी तरह से चरमरा गई है शहर के अधिकतर वार्डों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है जिससे लोगों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ज्ञात हो कि गत दिनों श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के वार्ड वासीयो पैसो की समस्या को लेकर नगर निगम कार्यालय का घेराव कर दिया था। इसी प्रकार नगर के नेहरु वार्ड सतती पारा पट परिया गंगापुर सहित अन्य वार्ड में पेयजल की आपूर्ति पिछले 2 दिनों से ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है जिससे लोगों को पेयजल के लिए जूझजना पड़ रहा है गर्मी के मौसम मैं पानी की समस्या से जुझने के लिए नगर निगम द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारियां की जाती हैं लेकिन गर्मी में भी लोगों को सुचारु रुप से पेयजल आपूर्ति नहीं की जा सकती है वही सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधियों का कहना रहता है कि पिछले कार्यकाल में किए गए गड्ढों को उनके द्वारा भारा जा रहा है उस बिगड़ी हुई व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हैं यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया जाता है

क्या कहते हैं जल प्रभारी

शहर के शक्ति पारा वार्ड में पिछले 2 दिनों से पानी सप्लाई नहीं होने पर हेमंत सिन्हा ने बताया कि क्षेत्र में pwd के द्वारा सड़क बनाया जा रहा है जिसके दौरान पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी जिससे आपूर्ति नहीं हो सके,,, वार्डो में पानी सप्लाई सुचारू रूप से संचालित है, उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल कि समस्या से उबरने के लिए से वाहनों सहित क्षतिग्रस्त पाइपों की मरम्मत की जा रही है जिसके मद्देनजर बुधवार की शाम शहर के वार्ड में पानी सप्लाई बाधित रहेगा ।