लोक निर्माण मंत्री का किया गया भव्य स्वागत

  • जनहित की कई मांगों को लेकर नपं अध्यक्ष अग्रवाल ने सौंपा ज्ञापन  

रामानुजगंज

रामानुजगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल द्वारा लोक सुराज अभियान के तहत बलरामपुर प्रवास पर पहुंचे लोक निर्माण परिवहन मंत्री राजेश मूणत का बलरामपुर में जोरदार स्वागत किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने चर्चा के दौरान रामानुजगंज में रिंग रोड निर्माण के दरम्यान प्रभावित नागरिकों को मुआवजा दिलाने के साथ-साथ  रामानुजगंज के सडक़ों के नवीनीकरण की मांग का ज्ञापन सौंपा। छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री राजेश मूणत को सौंपे ज्ञापन में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल बताया गया कि रामानुजगंज में वर्ष 2011-12 में लगभग 15 करोड़ की लागत से 6.5 किमी रिंग रोड का निर्माण किया गया है। इस निर्माण में 60 नागरिकों की निजी भूमि पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ का निर्माण कर दिया गया है किन्तु प्रभावितों के मुआवजा के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं होने से प्रभावित  नागरिकों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित लोगों को लगभग 3 करोड़ की राशि मुआवजा के रूप में वितरित किया जाना है। रिंग रोड निर्माण से प्रभावित लोगों को तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग के साथ-साथ रामानुजगंज के पुराने खस्ताहाल डामरीकृत सडक़ों के नवीनीकरण की मांग तथा अस्पताल पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य एवं फकीरा नाला पर बनने वाले पुलिया निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की है, जिससे आमजनों को सुविधा हो।