राष्ट्रपति ने किया जशपुर की बेटी जिन्दाबाद बेकरी को सम्मानित..!

जशपुरनगर तरुण प्रकाश शर्मा- बेटी जिन्दाबाद बेकरी को राष्ट्रपति भवन में माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किया गया। 8 मार्च 2018 को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रपति द्वारा बेटी जिन्दाबाद बेकरी को 1 लाख रुपए नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। बेटी जिन्दाबाद बेकरी शॉप एवं निर्माण यूनिट’ का संचालन, जशपुर की 20 बालिकाओं के जीवन स्वसहायता समूह द्वारा बेटी जिन्दाबाद कार्यक्रम के तहत् किया जा रहा है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती नेहा राठिया ने बताया कि इन बालिकाओं को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् बेकरी संबंधित दो महीने का प्रशिक्षण विज्ञान आश्रम पुणे में दिया गया। जिसके पश्चात् इन्होंने बेटी जिन्दाबाद बेकरी शॉप एवं निर्माण यूनिट की शुरूआत 15 अगस्त 2017 को कांसाबेल के बस स्टैण्ड की एक छोटी सी दुकान से की। जो ग्राम पंचायत की ओर से मुहैया कराई गई थी। उन्होंने बताया कि इन्हें मशीन एवं कच्चे उत्पाद तथा अन्य आवश्यक सामग्री हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 5 लाख रुपए का ऋण और महिला बाल विकास के छत्तीगसढ़ महिलाकोष ़ऋण योजनांतर्गत 1 लाख रुपए की सहायता राशि जीवन स्वसहायता समूह को प्रदान किया गया।

बेटी जिन्दाबाद बेकरी के उत्पादों की लोकप्रियता को देखकर दुकान को बेहतर जगह शिफ्ट किया गया। वर्तमान में बेटी जिन्दाबाद बेकरी स्टेट बैंक एटीएम, कांसाबेल के पास सफलता पूर्वक संचालित की जा रही है। बेटी जिन्दाबाद बेकरी द्वारा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव 2017  और नवम्बर में पन्डरी में आयोजित सरस मेला में सफलता पूर्वक स्टॉल लगाकर बिक्री की गई। बेटी जिन्दाबाद बेकरी, अपने उत्पादों की बिक्री से प्रतिदिन औसतन 1500 रुपए की आय (45 हजार मासिक आय) प्राप्त कर रही है। 8,800 प्रतिमाह की दर से समूह द्वारा 52,800 रुपए का ऋण पिछले 6 महीनों का ऋण चुका दिया गया है।