पुलिस ने 96 लोगों को लिया हिरासत में.. दो ट्रक भरकर करना चाह रहे थे लंबी दूरी तय.. पढ़े पूरी खबर..

कांकेर. लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने दो ट्रकों में भरकर जा रहे 96 लोगों को हिरासत में लिया है बताया जा रहा है कि. ये लोग उड़ीसा से राजस्थान जाने के लिए निकले थे. यह घटना नरहरपुर थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने जांच के दौरान ही ने पकड़ा है और प्रशासन को इसकी जानकारी दी है इसके इसके बाद सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.

देश में चल रहे 21 दिनों के लॉक डाउन के कारण दूरदराज के शहरों में फंसे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गांव से शहर में आए काम करने वाले कई लोग फस चुके हैं. होटल, रेस्टोरेंट्स और कई दुकानें बंद होने के बाद बहुत ऐसे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो दूसरे शहर या गांव से आए हुए हैं.

खबरों के मुताबिक आए दिन व्यक्तियों के पैदल चलकर घर पहुंचने की खबरें दिखाई देती है. तो कुछ लोग चोरी छुपे अपने घर जाने का प्रयास करते हैं. ऐसे में कोरोना के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता दिखाई पड़ता है. ऐसे में सरकार द्वारा उन लोगों के लिए विशेष कदम उठाने चाहिए जो किसी शहर में बाहर से आकर काम कर रहे हैं या निवासरत है.