रायपुर : संक्रमण नियंत्रण और आपातकालीन चिकित्सा के लिए डॉक्टरों का प्रशिक्षण शुरू

रायपुर, 23 दिसम्बर 2013

 

3082 0

राजधानी रायपुर में आज राज्य के स्वास्थ्य विभाग और यूरोपियन कमिशन द्वारा संयुक्त रूप से संक्रमण नियंत्रण, दुर्घटना एवं आपात परिस्थितियों में चिकित्सा को अधिक प्रभावी बनाने के लिए चिकित्सकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ दक्षता विकास कार्यक्रम के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली के विषय विशेषज्ञ डॉ.दीपक अग्रवाल और डॉ. कपिल देव सोनी द्वारा प्रदेश के 300 चिकित्सकों को संक्रमण नियंत्रण, दुर्घटना एवं आपात स्थितियों में अपनाए जाने वाले प्रभावी तरीकों की जानकारी दी गई। इस दौरान ट्रामा मैनेजमेण्ट के प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ. संजीव भोई ने बताया कि दुर्घटना होने के बाद एक घण्टे का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है, इस दौरान अपनाए गए चिकित्सा के प्रभावी तरीकों से मरीजों की जान बचायी जा सकती है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के सशक्तिकरण के लिये चिकित्सकों के अतिरिक्त टेक्निश्यिन, ऑप्थेल्मिक असिस्टेंट, नर्सों के लिए भी चरणबद्ध रूप से प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इस दिशा में प्रदेश के चिकित्सकों, नर्सों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को दिये जाने वाले प्रशिक्षण का लाभ मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। प्रशिक्षण में संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. कमलप्रीत सिंह, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन संचालक डॉ. आर. पी. एस. त्यागी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।