रात में उफ़नती नदी पार रहे 3 युवक मोटरसाइकिल सहित बहे..1 रात भर लटका रहा पेड़ पर.. 2 लापता

फ़टाफ़ट डेस्क. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में इन दिनों जमकर मूसलाधार बारिश हो रही है. और अत्यधिक बारिश से संभाग के जिलों के नदी नाले उफ़ान पर हैं. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

वहीं इस बरसती बारिश के बीच बीती रात दंतेवाड़ा जिले कुआंकोंडा थाना क्षेत्र के उफनते टेमरु नाला को पार कर रहे 3 युवक मोटरसाइकिल सहित बह गए. वहीं बहे युवकों में से एक बुधराम रात भर एक पेड़ पर लटककर अपनी जान बचाई. तथा उसके साथ बहे रमेश और भीमा अब भी लापता हैं.

वहीं रात भर पेड़ में लटके बुधराम सुबह निकलकर लोगों को इस घटना की जानकारी दी और बताया कि तीनों पालनार बाजार से अपने घर मोलसनार जा रहे थे.

वहीं घटना की जानकारी के बाद प्रशासन की रेस्क्यू टीम पहुची मौके पर पहुँच चुकी थी.

https://youtu.be/QpBVwJEPJ3c