राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आज शनिवार से

अम्बिकापुर 26 सितम्बर 2014
चौदहवीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ सरगुजा सांसद श्री कमलभान सिंह मरावी के मुख्य आतिथ्य, महापौर श्री प्रबोध मिंज की अध्यक्षता एवं सीतापुर विधायक श्री अमरजीत भगत, नगर पालिक निगम के सभापति श्री त्रिलोक कपूर कुषवाहा, हस्तषिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल सिंह मेजर तथा भारत स्काउट एवं गाईड के जिला अध्यक्ष श्री अनुराग सिंहदेव के विषिष्ट आतिथ्य में 27 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से कलाकेन्द्र मैदान अम्बिकापुर में होगा।
क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य, महापौर श्री प्रबोध मिंज की अध्यक्षता तथा सीतापुर विधायक श्री अमरजीत भगत, लुण्ड्रा विधायक श्री चिन्तामणी महाराज एवं नगर पालिक निगम के सभापति श्री त्रिलोक कपूर कुषवाहा के विषिष्ट आतिथ्य में 30 सितम्बर को अपरान्ह 1 बजे सम्पन्न होगा।
चौदहवीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 30 सितम्बर तक संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में किया जाएगा। 14 से 19 वर्ष आयु समूह की इस प्रतियोगिता में फुटबाॅल, क्रिकेट, ताईक्वांडो, तैराकी, वाटर पोलो एवं हाॅकी खेल का आयोजन होगा। राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका का फुटबाॅल, तैराकी एवं ताईक्वांडो, 14, 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका का तथा 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक का वाटर पोलो खेल को शामिल किया गया है। मुख्य खेल का आयोजन पाॅलीटेक्निक काॅलेज ग्राउण्ड, सेन्ट जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान, स्टेडियम ग्राउन्ड, तरणताल एवं शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यिक विद्यालय के हाल में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में राज्य के सात जोन रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा, राजनांदगांव एवं जशपुर से लगभग 1 हजार 582 प्रतिभागी शामिल होंगे।