प्रतिभावान बास्केटबॉल खिलाड़ियों की खोज में साईं सेंटर द्वारा.. कल गाँधी स्टेडियम में होगा ट्रायल…

अम्बिकापुर.. साईं सेन्टर द्वारा प्रतिभा खोज में इन्टरनेशनल बास्केटबॉल कोच के.राजेश्वर राव व उनकी टीम 24 दिसंबर, सोमवार को अम्बिकापुर में गांधी स्टेडियम के बास्केटबाल ग्राउंड पर नये प्रतिभा खोज के लिए क्षमता हेतु ट्रायल लेंगे…

2015 के ट्रायल में बड़े स्तर से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास से बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया था. जो आज बड़े स्तर पर बास्केटबॉल खेल के क्षेत्र में सरगुजा संभाग को पहचान दिलाए हैं.

इसलिए इन्टरनेशनल बास्केटबॉल के कोच के.राजेश्वर राव को अब देखना है कि इन खिलाडियों के उम्र व लम्बाई के आधार पर कितने खिलाड़ी साईं सेंट्रल के मापदंड पर खरा उत्तरते हैं…

इस टैलेंट व हाईट सर्च प्रोग्राम में सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के राष्ट्रीय कोच व रेफरी राजेश प्रताप सिंह भी मौजूद थे. स्थानीय प्रतिभा कहां ज्यादा मिल सकती हैं व किस तरह के बच्चों को ट्रायल में उतरना है इस पर भी विचार करके खिलाड़ियों को मौका दिला रहे थे. साथ ही यह भी बताया कि इसी तरह के खोज में सरगुजा संभाग से पुजा अम्बष्ठ, सुनैना जायसवाल, अनामिका लकड़ा, निशा कश्यप, बबिता तिग्गा, जोसिना बड़ा, सुलोचना तिग्गा, रिविका एक्का, रविना, साही, उर्वशी बघेल और बहुत से खिलाड़ी हैं. पिछले साल से कई बालिका खिलाड़ी पूरी लग्न से मेहनत कर रहे हैं व आने वाले समय में सरगुजा संभाग से कई बड़े प्रतिभावान खिलाड़ी उभरकर सामने आएँगे…