राजनांदगांव : पोस्ट मैट्रिक आनलाईन छात्रवृत्ति का पोर्टल प्रारंभ

सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग ने बताया कि शिक्षा सत्र 2013-14 के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षा हैँ समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं शासकीय महाविद्यालयों को नवीन विद्यार्थियों का पोष्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति स्वीकृत कर तत्काल स्वीकृति आदेश की एक प्रति एवं केवाईसी तीन प्रतियों में कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, राजनांदगांव में जमा करने को कहा गया है। अशासकीय संस्थायें ड्राफ्ट प्रयोजल तथा मान्यता, संबद्धता एवं पंजीयन, आवेदन पत्र समस्त अभिलेखों के साथ 31 दिसम्बर तक जमा करना सुनिश्चित करें। नवीन विद्यार्थियों को शत्-प्रतिशत पोष्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति संगी कार्ड से ही भुगतान किया जाना है। जिन संस्थाओं को छात्रवृत्ति संगी कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है, वे कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव से प्राप्त कर पात्र विद्यार्थियों को उपलब्ध करा सकते है।