युवा मोर्चा कन्या शक्ति ने गुलाब और अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया महिलाओ को..!

अम्बिकापुर अन्तरास्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा, सरगुजा की कन्या शक्ति संयोजीका मंडल के द्वारा भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल प्रताप सिंह के निर्देश पर शहर की 25 अलग अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा,व कार्यकुशलता से खुद को एक आदर्श के रूप में स्थापित करने वाली महिलाओ से व्यक्तिगत मिलकर गुलाब व अभिनन्दन पत्र भेट कर एक अनूठे ढंग से महिला दिवस मनाया।

इस अवसर पर जिला कन्या शक्ति संयोजीका सुश्री दीक्षा अग्रवाल ने कहा की समाज महिलाओ का ऋणी नही अपितु समाज उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए कृतज्ञ है।और इसी कृतज्ञता को मार्मिकरूप से उन महिलाओ तक पहुचने के लिए आज हम व्यक्तिगत रूप से मिलने व बधाई देने हेतु उनके कार्यस्थल तक पहुचे है जिससे उन उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओ के कार्यो के प्रत्यक्ष दर्शी के साथ साथ उनका समय उनकी सेवाओ में लगा रहें।
निश्चितरूप से इन चेहरों की मुस्कान से हम सभी का आगे आने का मनोबल और बढ़ेगा। जिला कन्या शक्ति संयोजिका सुश्री अस्थान्जलि किस्पोट्टा ने बताया की एक महिला की वर्तमान दशा और दिशा के लिए एक महिला का उदाहरण समक्ष लाना प्रेरणादायी है।समस्त महिला शक्ति के सुखद,आरोग्यपूर्ण,दीर्घायु जीवन की मंगलकामना हम करते है।
कार्यक्रम के दौरान स्मिता श्रीवास्तव(प्रथम व्यवह्यर न्यान्यधीश वर्ग-2 के न्यायालय के द्वितीय अतिरिक्त न्यंधीश अ.पु),मेजिस्ट्रेट अदिति ठाकुर,जिला पंचयात अध्यक्ष श्रीमती फुलेश्वरी सिंह,श्रीमती उषा अग्रवाल-अधिवक्ता,निरीक्षक महालक्ष्मी कुलदीप महिला थाना प्रभारी अ.पुर,डॉ.चेतना डेंटिस्ट,सुनैना जैसवाल-नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर,श्रीमती लता जैसवाल-प्राचार्य,बुजुर्ग महिला श्रीमती अनुराधा वर्मा,व्यपारी-उषा सापरिया, फैशन डिज़ाइनर-लावनिष् अग्रवाल,गृहणी-श्रीमती संतोष अग्रवाल,व्यव्यशिक-श्रीमती दीपमाला सिंह,ऑटो ड्राईवर-राजनी सिंह,चाय ठेला के माध्यम से काम कर रही-हेमा कश्यप,स्वक्षता की अलख जगा रही-चांदनी रॉय इत्यादि से भेंट हुई।कार्यक्रम में प्रीती यादव,शिवानी सिंह राणा,मुक्ता चौहान,प्रीती तिवारी,नीलम यादव,प्रीती तिवारी,निधि सिन्हा उपस्थित रहे।