यात्रियो ने रोकी दुर्ग अम्बिकापुर ट्रेन …. भीषण गर्मी बनी विवाद का कारण

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन और यंहा आने वाली ट्रेन मे अव्यवस्थाए कोई नई बात नही है। लेकिन ऐसी ही पुरानी समस्या को लेकर आज रेल यात्रियो ने अम्बिकापुर से दुर्ग तक जाने वाले एक्सप्रेस कम पेसेंजर ट्रेन को स्टेशन मे रोक लिया। दरअसल अम्बिकापुर से रात 9 बजकर 15 मिनट मे छूटने वाले वाली इस ट्रेन के S-6 कोच मे लाईट नही थी। जिसको लेकर यात्रियो ने इसकी शिकायत स्टेशन प्रबंधन से की। लेकिन ट्रेन छूटने के समय तक कोच की विद्युत व्यवस्था शुरु नही की जा सकी और ट्रेन को रवाना कर दिया गया। जिसके बाद उस कोच के यात्रियो ने चैन पुलिंग करके ट्रेन रोक लिया। लेकिन इस भीषण गर्मी मे यात्रियो की समस्याओ को दरकिनार करते हुए ट्रेन को फिर से आगे बढाने का प्रय़ास किया गया तो यात्रियो ने फिर से चैन पुलिंग कर दी। इसी तरह लगभग तीन बार चैन पुलिंग के बाद यात्रियो और रेल प्रबंधन के बीच विवाद की स्थिती उत्पन्न हो गई । विवाद की इस स्थिती को देखते हुए आरपीएफ और स्टेशन मे तैनात जयनगर पुलिस की टीम मौके पर पंहुच गई है। लेकिन यात्री बिना लाईट शुरु कराने ट्रेन को आगे बढने देने के मूड मे नजर नही आ रहे है।

दरअसल कोच मे लाईट नही होने की समस्या की जानकारी के बाद भी रेल प्रबंधन ने पहले तो मामले को नजरअंदाज किया बाद मे जब ट्रेन 20 मिनट लेट हो गई तो रेल प्रबंधन के टेकनीशियन ने कोच की विद्युत व्यवस्था सुधारने का प्रयास किया । लेकिन टेकनिशियन को सुधार कार्य मे सफलता नही मिली है। जानकारी के मुताबिक यात्रियो के इस विरोध प्रदर्शन की खबर बिलासपुर तक पंहुच गई है लिहाजा कोच की विद्युत व्यवस्था को सुधारने टेकनिशियन अम्बिकापुर के दो स्टेशन बाद करंजी स्टेशन मे सुधार कार्य करेंगे। फिलहाल यात्रियो ने रेलवे की शिकायत पुस्तिका मे इस शिकायत को दर्ज करा दिया है और ट्रेन को 35 मिनट लेट से आगे के लिए रवाना किया गया है।