मोस्ट एक्टिव मेम्बर से सम्मानित हुए संजीत

बलरामपुर-रामानुजगंज(मितेष केशरी)

रामानुजगंज नगर के प्रतिष्ठित व्यावसायी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के तृतीय पुत्र संजीत कुमार गुप्ता उर्फ सन्नी को इन्टरनेशनल स्कूल आॅफ मेडिसिन यूनिवर्सिटी आॅफ फिरजीजस्थान में अध्ययनरत को एनुअल फ्ंक्सन में सर्टिफिकेट आॅफ मोस्ट एक्टिव मेम्बर से सम्मानित किया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए श्री गुप्ता ने बताया कि काॅलेज के एनुअल फ्ंक्सन में स्टूडेंट आॅफ द ईयर में अध्ययनरत छात्रों से सबसे ज्यादा एक्टीव रहने एवं म्यूजिक कम्पोज करने मे सन्नी हमेंशा सबसे अवल रहा है। रसिया में स्थित युनिवर्सिटी में विगत चार वर्षो से अध्ययनरत है और प्रत्येक वर्ष म्यूजिक कम्पोजिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करता है। श्री गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष अंतिम चरण है डाक्टरी करने एवं पेशा से जुडे हुए अध्ययन हेतु पांच साल का कोर्स कम्पलिट करना पड़ता है जो अब पूर्णतः की ओर है इसके बाद हमारे परिवार में दो डाक्टर हो जायेंगे । श्री गुप्ता ने बताया कि मेरा प्रथम पुत्र डा. शरद कुमार गुप्ता , चिकित्सा अधिकारी के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज में कार्यरत है। श्री गुप्ता ने बताया कि मैं अपने पुत्रों को इस लायक बनाने मे सफल रहा ये सारा श्रेय हमारा माता पिता को जाता है। विदित हो संजीत कुमार गुप्ता उर्फ सन्नी की माता श्री नगर पंचायत उपाध्यक्ष , उषा गुप्ता है अपने पुत्र की उन्नति एवं तरक्की को लेकर काफी उत्साहित है एवं पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।