पुलिस गिरफ्त में आया….. पंप चोरी करने वाला सरगना

balrampur cg , surguja, ambikapur
balrampur cg , surguja, ambikapur

दो माह में आठ पम्प खेत से किया था चोरी

बलरामपुर

जिला मुख्यालय के पुलिस थाने में नव पदस्थ थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ला के बलरामपुर थाना में पदभार संभालते टूलूपंप चोर का सरगन्ना पकड़ा गया जिससे जिला मुख्यालय से लगे क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। विगत दो माह से किसानों के खेत में हो रहे टूलू पंम्प चोरी के मामले का मंगलवार को खुलासा किया गया इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास आठ नग टूलू पम्प बरामद किया है।

थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ला ने बताया कि 27 सितम्बर ग्राम नावाडिह का किसान ने टूलू पम्प चोरी होने की घटना दर्ज कराई थी जिसको लेकर टीम गठीत कर पत्तासाजी की जा रही थी। इसी बीच टूलू पम्प चोर पचावल निवासी जट्टूनाथ सोनी आत्मज रामनाथ सोनी पम्प बेचने के लिए ग्राहक की तलाष में गाॅव में चर्चा कर रहा था जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछ-ताछ की तो उसने किसानों के विगत दो माह में कुल आठ टूलू पम्प चोरी करने का जुर्म कबुला उसके निषान देही पर पुलिस ने आठ पम्प बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चोरी के टूल्ूा पम्प को दूसरे किसानों को सिंचाई के लिए किराया पर देता था बरामद पम्पों की कीमत लगभग 68 हजार रू है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ला के साथ उप निरीक्षक जय राठौर, उप निरीक्षक श्रवण चैबे, सहायक उप निरीक्षक अर्जुन यादव, आरक्षक अमोल कष्यप, गजान्नद स्वर्णकार, रंजन सिंह, कृष्णा हलदार एवं विघा यादव शामिल थे।