झूमा झपटी के दौरान 87 हजार का सोने का चैन पार

पीडि़त युवक ने दी कोतवाली में लिखित शिकायत

अम्बिकापुर

प्रतापपुर नाका के समीप स्थित मंयक मोटर्स दुकान के सामने अपने कर्मचारी के साथ बात कर रहे मंयक मोटर्स के संचालक के साथ पास के ही कुछ लोगों ने दुकान के सामने खड़े होने की बात कहकर विवाद करना शुरू कर दिया। विवाद के दौरान हुई झुमाझपटी में युवक के गले में पहने लगभग 87 हजार कीमत की सोने का चैन किसी ने पार कर दिया। घटना की शिकायत युवक ने कोतवाली थाने में दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बौरीपारा निवासी मंयक जायसवाल 28 वर्ष जो प्रतापपुर नाका स्थित मंयक मोटर्स का संचालक है। गत दिन दुकान के समीप निवासी किसी बच्ची के मौत हो जाने पर आसपास के कुछ दुकान दार अपनी-अपनी दुकान बंद कर रखे थे जिसमें मंयक ने भी अपनी दुकान बंद कर रखा था और अपने कर्मचारी को दुकान के लेने-देन के संबंध में जानकारी लेने रात लगभग 7.30 बजे दुकार के पास बुलाया था। मंयक पैसों की उगाही कर रात में वहां पहुंचा और अपने कर्मचारी के साथ लेन-देन के विषय में बाते कर ही रहे थे कि बौरीपारा सहेली गली निवासी राजू मिश्रा व उसके परिवार के कुछ लोग दुकान के सामने खड़े होकर बात करने से नाराज हो गये। इसी बात को लेकर मंयक व राजू मिश्रा के साथ विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच झुमाझपटी करने लगे जिसे देख राजू मिश्रा के चाचा, भाई व परिवार के अन्य सदस्य आ गये और वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी। झुमाझटी के दौरान ही किसी ने मंयक के गले में पहने लगभग 87 हजार कीमत की सोने का चैन व सोने का अंगुठी निकालकर फरार हो गया। घटना की लिखत शिकायत मंयक ने आज कोतवाली में दी। शिकायत पर पुलिस ने जांच की कार्यवाही शुरू कर दिया है।