महिला में मिले डेंगू के लक्षण : होली क्रास अस्पताल में चल रहा है इलाज

ambikapur dengue, holy cross hospital , odgi surajpur
ambikapur dengue
अम्बिकापुर 
तीन दिन पूर्व अम्बिकापुर के नमनकला निवासी एक अधेड की डेंगू से मौत के बाद डेंगू पीडित का दूसरा मामला प्रकाश में आया है। प्रारंभिक जांच में बीमार महिला में डेंगू के लक्षण पाए गए है।  महिला सूरजपुर जिले के ओड़गी जनपद पंचायत अध्यक्ष की पत्नी है.. जिसका इ्रलाज मिशन अस्पताल में किया जा रहा हैै ।
दरअसल ओड़गी जनपद पंचायत अध्यक्ष सत्यनारायण पैकरा की पत्नी इन्द्रमणि बीते 4 सितंबर से बुखार से पीडि़त थी । जो अपना ईलाज भटगांव के एक नीजी डाक्टर से ईलाज करवा रही थी ।  लेकिन डाक्टर बीमारी को नही पकड़ पाए,,  जिस पर उसके पति सत्यनारायण ने अम्बिकापुर के डाक्टर आर.एन. गुप्ता  से भी ईलाज कराया परन्तु आर.एन. गुप्ता के द्वारा भी इन्द्रमणि के बीमारी को नहीं समझ सका । इसी दरम्यान उन लोगो ने इन्द्रमणि को 26 सितंबर को नगर के मिशन अस्पताल में ईलाज के लिए ले गए । जहां इन्द्रमणि को  भर्ती कर ईलाज किया जा रहा था जिसमें आई जीजी , आईजीएम का टेस्ट किया गया जिसमेे आईजीएम टेस्ट रिपोर्ट आने  पर डेंगूू  की पुष्टि हुई । फिलहाल पीडि़त महिला का ईलाज मिशन अस्पताल मे किया जा रहा है। वही सरगुजा के सीएमएचओ डाँ वैश्य नें भी मामले में जानकारी देते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में महिला इंद्रमणि में डेंगू के लक्षण पाए गए है… और कल सुबह तक स्थिती पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी।