भुइंया साफ्टवेयर से थी बड़ी उम्मीदें पर ये तो बन गया जी का जंजाल…

अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ पटवारी संघ के आह्वान पर आज प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन किया गया.. इस सम्बन्ध में अंबिकापुर में भी जिले के 180 पटवारी एकत्रित हुए..और भुइंया साफ्टवेयर में आनलाइन अपडेसन और डिजिटल सिग्नेचर में आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए कलेटर को ज्ञापन सौंपा.. प्रदर्शन कारियों ने अपनी शिकायत में बताया है की यह साफ्टवेयर ढंग से काम नहीं करता जिसकी वजह से पूरे प्रदेश के पटवारियों के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है.. इसके अलावा बताया गया की शासन के दबाव में पटवारियों से काम कराया जा रहा है.. जिसकी वजह से प्रदेश में दो पटवारी आत्म ह्त्या कर चुके है.. इसके साथ ही पटवारियों पर वेतन वृद्धि रोकने और निलंबन जैसी कार्यवाही को भी वापस लेने की मांग की है.. दरअसल पटवारी संघ का मनना है की काम में लापरवाही पटवारी नहीं कर रहे है बल्की भुइंया साफ्टवेयर की वजह से काम बिगड़ रहा है..

गौरतलब है की भू अभिलेखों की आन लाइन प्रविष्टी के लिए बनाये गए इस प्रोग्राम से शासन प्रशासन को बड़ी उम्मीदें थी लेकिन यह साफ्टवेयर पटवारियों के जी का जंजाल बन गया है.. ऐसे में जरूरत है प्रोग्राम को अपडेट व व्यवस्थित रखने की वरना राजस्व जैसे विभाग के दस्तावेज अगर सही तरीके से अपडेट नहीं हुए तो ये महज पटवारी ही नहीं बल्की राजस्व विभाग के हर अधिकारी और कर्मचारी के लिए मुसीबत बना रहेगा.