भारी मात्रा में नषीली दवाईयां जप्त, एक गिरफ्तार

BHATGAON-POLICE-SURAJPUR
BHATGAON-POLICE-SURAJPUR

सूरजपुर

थाना भटगांव के जरही ग्राम में रहने वाले हरकेष जायसवाल के द्वारा काफी अरसे से बाहर से नषीली दवाईयां लाकर जरही एवं भटगांव क्षेत्र के युवा लडकों को अवैध रूप से बिक्री कर नषे के गिरफ्त में लाकर नषे का आदि बनाने की सूचना थाना प्रभारी भटगांव प्रदुम्मन तिवारी को प्राप्त होने पर भटगांव पुलिस ने हरकेष के गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही थी। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के द्वारा जिले में नषीली दवाईयों का सेवन एवं अवैध नषीली दवाईयों की बिक्री करने वाले नषेडियों के खिलाफ अभियान चलाकर सक्त कार्यवाही करने के निर्देष जिले के सभी थाना चैकी प्रभारियों को दिये थे इसी तारतम्य में आज थाना प्रभारी भटगांव को मुखबीर से सूचना मिली कि हरकेष जायसवाल के द्वारा भारी मात्रा में बाहर से नषीली दवाईयां लाकर अवैध रूप से बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर ड्रग एण्ड कास्मेटिक एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाहियां किये जाने के प्रावधान राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को होने से थाना प्रभारी के द्वारा एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर को सूचना दी गई ।

सूचना पर एडिषनल एसपी श्रीमती ठाकुर तत्काल थाना भटगांव पहुंचकर थाना प्रभारी प्रदुम्मन तिवारी, एएसआई महेष्वर सिंह, अष्विनी पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अषोक सोनवानी, संतोष सिंह, आरक्षक अमलेष्वर कुमार, मनोज जायसवाल को साथ लेकर मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम झुमरपारा, चैकी करंजी, थाना विश्रामपुर निवासी 31 वर्षीय हरकेष जायसवाल पिता जगमोहन जायसवाल जो जरही वार्ड नंबर 1 स्थित किराये के मकान में रहता है वहां दबिष दी गई जहां 36 षीषी कोरेक्स कफ सिरफ, 10 षीषी रेक्सोफ कफ सिरफ, स्पासमों प्रोक्सीवन प्लस 523 कैप्सूल, प्रोक्सीवन प्लस 43 कैप्सूल कुल कीमत करीब 5993/- रूपये का नषीली दवाईयां आरोपी हरकेष जायसवाल के कब्जे से बरामद कर जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 117/14 धारा 18-सी, 27-ई-ए ड्रग एण्ड कास्मेटिक एक्ट के अन्तर्गत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी हरकेष जायसवाल को गिरफ्तार किया गया एवं जप्त षुदा नषीली दवाईयों को सीएचसी के चिकित्सक महेष्वर सिंह से जांच परीक्षण कराया गया जिनके द्वारा नषे के रूप में उपयोग करने वाली जप्त षुदा नषीली दवाईयों का होना बताया गया है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी को प्रतापपुर न्यायालय में पेष किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।