भाजपा नेता कोरी बयानबाजी कर रहे हैं कि किसानों को अधर में नहीं छोड़ा जायेगा : कांग्रेस

रायपुर 09 अक्टूबर 2014
  • भाजपा नेता चाटुकारिता बंद कर किसानों के हित की बातें करें
  • सरकार पर एक-एक दाना धान खरीदी की दबाव बनायें
  • किसानो को 2100 रू. मूल्य और 300 रू. बोनस भी मिले
 भाजपा नेताओं द्वारा धान खरीदी नीति पर सरकार की तरफदारी पर बयानबाजी किये जाने की कांग्रेस ने कड़ी निन्दा की हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा नेता चाटुकारिता बंद कर प्रदेष के किसानों के हित में अपनी सरकार पर एक एकड़ में 10 क्विंटल धान खरीदने की घोषित नीति को बदलने के लिये दबाव बनायें। सरकार ने किसान विरोधी धान खरीदी नीति मंत्रीमंडल में पारित किया है। भाजपा नेता कोरी बयानबाजी कर रहे हैं कि किसानों को अधर में नहीं छोड़ा जायेगा। भाजपाई जवाब दे कि एक एकड़ मे 25 से 30 क्विंटल धान पैदा करने वाले किसान 10 क्विंटल के बाद शेष बचे धान को लेकर कहां बेचने जायेंगे? भाजपा सरकार ने किसानों को अधर में छोड़ दिया है। इस प्रकार के निर्णय लेकर सरकार ने किसानों कोचियों और दलालों के सामने शोषण को मजबूर कर दिया है। बयानों के माध्यम से किसानों का हितैषी बनने की नौटंकी करने के बजाय भाजपाई सरकार पर दबाव बनायें कि भाजपा के घोषणा पत्र के वायदे के अनुसार किसानों के एक-एक दाना धान खरीदी सरकार करे। धान का समर्थन मूल्य 2100 रू. और बोनस की राषि 300 रू. प्रतिक्विंटल भी किसानों को दिया जायें।  भाजपा प्रवक्ता और पदाधिकारी अपने निजी छुद्र स्वार्थो को पूरा करने के लिये सरकार और मुख्यमंत्री की चाटुकारिता बंद कर प्रदेष की 80 प्रतिषत आबादी किसानों की परेषानी को सरकार के सामने रखने का साहस दिखायें अन्यथा अपने प्रभाव क्षेत्र की जनता को मुंह दिखाने लायक नहीं बचेगे।