ब्लाॅक कांग्रेस ग्रामीण के द्वारा टैªक्टर यात्रा की शुरूआत

अम्बिकापुर

प्रदेष कांग्रेस के आह्वान पर ब्लाॅक कांग्रेस ग्रामीण के द्वारा नमनाकला सोसायटी केन्द्र के बगल से टैªक्टर यात्रा की शुरूआत की गई। यात्रा की शुरूआत करते हुए लुण्ड्रा विधायक चिंतामणी महाराज ने कहा कि यह यात्रा किसान भाईयों को जागृत करने तथा यह बताने के लिये है कि सरकार हमेषा नये-नये नियम लाकर किसानों को परेषान कर रही है। कल तक तो धान खरीदी में बहाना बनाती थी, अब घर के लोगों को परेषान करना शुरू कर दिया, जिस महिला के नाम पर राषन कार्ड है, उससे खाता नम्बर की मांग की जा रही है। जब सरकार इस वर्ष कम धान खरीदी कर रही है तो फिर वर्ष भर लोगों को राषन कहां से देगी, ऐसी स्थिति में ऐसा लग रहा है कि सरकार राषन न देकर खाता के जरिये राषन के एवज में रकम देगी और यदि ऐसा होगा तो कांग्रेस इसका विरोध करेगी। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष यूएस सिंहदेव ने कहा कि भाजपा की सरकार किसान व जनविरोधी है वह जनता को भूखों को मरना देखना चाहती है यहीं कारण है कि पहले तो किसानों से कम धान खरीदी कर रही है और अब उन्हें कुछ न कुछ नया बहाना व नियम बनाकर परेषान कर रही है। जब सरकार किसानों से धान ही नहीं खरीद पा रही है तो फिर राषन कहां से आमजनों को उपलब्ध करा पायेगी और तो और अब महिलाओं से राषनकार्डधारियों से खाता नम्बर मांगा जा रहा है, मतलब साफ है राषन नहीं अब सरकार रकम देने का विचार कर रही है। ब्लाॅक अध्यक्ष ग्रामीण राकेष गुप्ता ने कहा कि प्रदेष कांग्रेस के आह्वान पर आयोजित यह रैली लगातार चार दिनों तक दो दर्जन से भी अधिक गांवों का दौरा कर वहां के किसानों से मुलाकत कर सरकार की भ्रष्ट नीतियों की पोल खोलेगी। रैली का समापन महापौर डाॅ अजय तिर्की ने सकालो बाजार में किया तथा किसान भाईयों को भ्रष्ट सरकार से सजग रहने कहा। उन्होंने कहा किसानों के साथ नाइंसाफी बर्दाष्त नहीं कि जायेगी। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द सिंह गप्पू ने किया। इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस शहरी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, उपाध्यक्ष प्रमोद चैधरी, इन्द्रजीत सिंह धंजल, अतुल तिवारी, मो. इस्लाम, भारत सिंह, संजय सिंह, अजीत नायर, सुबल, सुबोध, विष्णु, सुनील, विकास सिंह सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन, किसान भाई व आमजन उपस्थित थे।