बेमेतरा : अंत्यावसायी योजनाओं के तहत् 28 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति बेमेतरा को वर्ष 2013-14 के लिये विभिन्न योजनाओं हेतु लक्ष्य मिला है। जिसके अंतर्गत अनुसूचित जाति,जनजातिपिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक एवं सफाई कामगार वर्गों को प्रोत्साहन लाभ दिया जाना हैताकि इनके सामाजिकआर्थिक स्तर को सुदृढ़ किया जा सके। इच्छुक हितग्राही जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित (कलेक्टेट परिसरबेमेतरा) से आवेदन प्राप्त कर आवष्यक कागजात के साथ 28 दिसम्बर 2013 तक जमा कर सकते हैं । कार्यपालन अधिकारी  श्री प्रवीण कुमार लाटा से मिली जानकारी अनुसार वर्ष 2013-14 में अजजा ट्रेक्टर ट्राली योजनाअजजा पैसंेजर व्हीकल योजनाअजजा गुड्स कैरियरअजजा महिला सषक्तिकरण योजनामिनीमाता स्वावलंबन योजनाअजा महिला अधिकारिता योजनाअजा महिला समृद्धि योजना ,अजा माइक्रोक्रेडिट योजनापिछड़ा वर्ग न्यूस्वर्णिमा योजनाअल्पसंख्यक टर्म लोन योजना,सफाई कामगार व्यक्ति मूलक सफाई कामगार माइक्रोक्रेडिटसफाई कामगार महिला अधिकारितासफाई कामगार महिला समृद्धि योजना हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है। आवेदकों के लिए निर्धारित शर्तों के अनुसार आवेदक अनुसूचित जातिजनजाति वर्गपिछड़ा वर्गअल्पसंख्यकसफाईकामगर का हो,जो जिले का मूल निवासी हो। आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष तक हो। आवेदक को पूर्व में किसी भी शासकीय/अशासकीय संस्था एवं बैंक से ऋण नहीें लेने का शपथ पत्र/नोड्यूज देना अनिवार्य होगा। आवेदक को पात्रता संबंधी (सक्षम राजस्व अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा जारी) जातिनिवास एवं आय प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदक का चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा। कार्यपालन अधिकारी प्रवीण लाटा ने बताया कि पूर्व में विज्ञापित योजनांतर्गत कुल लक्ष्य 106 के विरूद्व 42 हितग्राहियों का चयन किया गया है। शेष आवेदन स्वतः ही निरस्त हो चुके हैं। अतः विभिन्न योजनाओं का लाभ लियें जाने हेतु हितग्राहियों को अब पुनः आवेदन करना होगा।  विस्तृत जानकारी के लिये जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित (कलेक्ट्रेट परिसरबेमेतरा) से सम्पर्क कर 28 दिसम्बर 2013 तक आवेदन जमा किया जा सकता है ।