बीई कोर्स मे दाखिला की तारीख बढाने की मांग : TS सिंहदेव

अम्बिकापुर

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री व तकनीकि शिक्षा तथा उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है । जिसमे श्री सिंहदेव ने बी.ई कोर्स में प्रवेश की तिथि को बढ़ाने की मांग की है।
संचनालय तकनीकि शिक्षा द्वारा डिप्लोमा कोर्स का परिक्षा परिणाम 9 दिसम्बर को निकालने के कारणा काफी संख्या में बी.ई में प्रवेश लेने हेतु इंतजार कर रहे छात्रों को प्रवेश नहीं मिल पाया। जिसकी शिकायत लेकर कई छात्रों ने नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव से मुलाकात कर व फोन पर चर्चा कर बी.ई. में प्रवेश की तिथि नहीं बढ़ाने की स्थिति में एक साल व्यर्थ जाने की बात कही थी। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह व तकनीकि शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डये को पत्र लिखकर बीई कहा है कि इंजिलियरिंग काॅलेजों में काफी सीटें रिक्त साथ ही संचनालय तकनिकी शिक्षा द्वारा भी परिक्षा परिणाम देर से निकला जिसे ध्यान में रखकर हजारों छात्र-छात्राओं के भविष्य का ख्याल करते हुए बी.ई. में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक बढ़ाने का निवेदन किया है।