CG BREAKING:12th में रायगढ़ की विधि भोंसले, 10th में जशपुर के राहुल ने मारी बाजी, देखें दसवीं-बारहवीं के टॉप-10 छात्र….

CG Board 10th And 12th Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं, बारहवीं की परिणाम जारी कर दिया हैं। इस वर्ष रायगढ़ जिला के रहने वाले राहुल यादव ने कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं।

Random Image

हाईस्कूल (कक्षा दसवीं) में टॉप
राहुल यादव, प्रथम स्थान
अंक – 593

हायर सेकेंडरी (कक्षा बारहवीं) में टॉप
विधि भोसले, प्रथम स्थान
अंक – 491

रिजल्ट का प्रतिशत
हाईस्कूल (कक्षा दसवीं)
75.05 प्रतिशत और हायर सेकेंडरी (कक्षा बारहवीं) 79.96 प्रतिशत रहा है।

देखिए 10वीं,12वीं टॉप टेन लिस्ट –