बस्ती मे गिरी तंरगित तार,,, इंसानो की जान बची लेकिन वाहन और विद्युत उपकरण जल कर खाख..

अम्बिकापुर 

 

अम्बिकापुर मे विद्युत विभाग की घोर लापरवाही की वजह से एक बडा हादसा उस वक्त टल गया जब 11 केवी का तरंगित तार बस्ती के बीचो बीच गिर गया। इस हादसे मे कोई जनहानि नही हुई, लेकिन बस्ती की एक पिकप वाहन और कई घरो के इलेक्ट्रानिक उपकरण जल कर राख हो गए है।

पिछले दिनो करोडो रुपए की लागत से शहर की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के खोखले दावे करने वाले विद्युत विभाग की व्यवस्था की आज उस वक्त पोल खुल गई, जब शहर के घुटरापार इलाके की बस्ती मे ही 11 केवी का तरंगित तार गिर गया। दरअसल ये हादसा आज सुबह उस वक्त हुआ, जब बस्ती के लोग सुबह हो रही रिमझिम बारिश का लुफ्त उठा रहे थे। लेकिन बस्ती के लोगो को ये पता नही था, कि इसी बीच उनकी बस्ती से गुजरने वाला 11 केवी का वायर उनके लिए आफत बन कर टूटेगा,

इस घटना के वक्त बस्ती के वो सात लोग बाल बाल बच गए जो तार के नीचे खडे थे, लेकिन तरंगित तार गिरने से नीचे खडी पिकप वाहन का टायर और उसका इंजन आग की चपेट मे आ गया, और नष्ट हो गया। इतना ही नही इस हादसे की वजह से बस्ती के कई घरो के इलेक्ट्रानिक उपकरण भी जल कर खराब हो गए है।

लेकिन इन सब के बीच हैरत की बात है कि घटना की सूचना के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर 2 घंटे बाद पंहुचे, और विद्युत विभाग के रेस्कयू दल मे कोई ऐसा अधिकारी भी नही पंहुचा, जो लोगो को इस घटना की क्षतिपूर्ती की रास्त बता सके, हांलाकि मौके पर पंहुचे लाईन इंस्पेक्टर की माने तो गिरने वाली खराब नही थी, बल्कि इंशूलेटर की खराबी की वजह से वो गिर गई है।

लेकिन इन सब के बीच हैरत की बात है कि घटना की सूचना के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर 2 घंटे बाद पंहुचे, और विद्युत विभाग के रेस्कयू दल मे कोई ऐसा अधिकारी भी नही पंहुचा, जो लोगो को इस घटना की क्षतिपूर्ती की रास्त बता सके, हांलाकि मौके पर पंहुचे लाईन इंस्पेक्टर की माने तो गिरने वाली खराब नही थी, बल्कि इंशूलेटर की खराबी की वजह से वो गिर गई है।

इधर इस बिना बुलाई आफत के बाद घुटरापारा के लोगो ने विद्युत विभाग के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर करते हुए, घटना के लिए क्षतिपूर्ति की मांग भी की है, साथ ही क्षेत्र मे ज्वाईंट वाले तार और ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग फिर दोहराई है। बहरहाल सच्चाई तो ये है कि जिस तार को बदलने की मांग क्षेत्र के लोग कर रहे है, वो कागजो मे बदली जा चुकी है।

 

 कन्हैया, स्थानिय नागरिक , घुटरापारा

सुबह जब हम लोग अपनी बस्ती मे खडी थे, तो अचानक खंभे मे तार के पास से चिंगारी निकली, हम लोग जोर से चिल्लाकर तार के नीचे खडे और काम कर रहे लोगो को हटने के लिए कहे, लेकिन उनके हटने के बाद तार नीचे खडे पिकप वाहन मे गिरी और वाहन के टायर और ईंजन जल गए। और विद्युत विभाग की लापरवाही के कराण ये पहला हादसा नही है यंहा ऐसे होता ही रहता है। हमारी मांग है कि यंहा की तार और ट्रांसफार्मर बदला जाए, नही तो आंदोलन करेगे।

 

 

गायत्री, पीडित महिला

सुबह 8-9 के बीच हम घर मे टीव्ही देख रहे थे, कि अचानक टीव्ही जलकर बंद हो गई , घर की लाईट गोल हो गई। बाहर आकर देखे तो तार गिरी है और बहुत से घरो के उपकरण जल गए है।

 

 

लाईन इंस्पेक्टर , विद्युत विभाग

तार खराब नही है, बल्कि इंसूलेटर की खराबी की वजह से तार गिरी है।