बच्चों को अनुशासित करने का जम्बुरी अच्छा माध्यम-केदार कश्यप

स्वच्छता संदेश देने आज नगर में हजारों बच्चे पहुंचेंगे

अम्बिकापुर

छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरगुजा संभाग के दतिमा ग्राम में आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय जम्बुरी कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के शिक्षा एवं आजाक विभाग के मंत्री केदार कश्यप ने अम्बिकापुर नगर के सर्किट हाउस में बताया कि दतिमा ग्राम में जम्बुरी कार्यक्रम का बहुत बड़ा आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में राज्य के 15 हजार व 9 राज्य के लगभग 3 हजार बच्चे शामिल हुये हैं। कैम्प में बच्चे एडवेंचर, अनुशासनशीलता, भविष्य के लिये निर्णय लेने की क्षमता व क्रियेटीविटी का प्रशिक्षण ले रहे हैं। बच्चे उत्साह के साथ लगे हुये हैं। श्री कश्यप ने कहा कि सरगुजा में काफी अच्छा आयोजन हो रहा है। इसके पूर्व बस्तर में भी जम्बुरी का अच्छा आयोजन हुआ था। प्रदेश में दूसरी बार सरगुजा में ही जम्बुरी का आयोजन क्यों हो रहा है के जवाब में श्री कश्यप ने कहा कि  सरगुजा ट्राईबल क्षेत्र है। यहां आयोजन होने से बच्चों के साथ-साथ लोगों में अच्छा संदेश जायेगा। श्री कश्यप ने आगे चर्चा में बताया कि गुरूवार को अम्बिकापुर नगर में जम्बुरी अंतर्गत स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान का भव्य कार्यक्रम होगा। बच्चे स्वच्छता संबंधी संदेश लोगों को देंगे। श्री कश्यप ने लोगों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में आयें और विभिन्न राज्यों से व प्रदेश से आये स्काउट्स एवं गाईड्स के बच्चों का उत्साह वर्धन करें।

गौरतलब है कि द्वितीय राज्य स्तरीय जम्बुरी प्रतियोगिता का आयोजन मंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में सरगुजा जिले में हो रहा है। कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारी की गई है। दतिमा ग्राम में 150 एकड़ में लगे जम्बुरी कैम्प सरगुजावासियों के लिये विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बच्चे जम्बुरी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। जम्बुरी कार्यक्रम अंतर्गत गुरूवार को अम्बिकापुर नगर में भारत स्काउट्स एवं गाईड्स छत्तीसगढ़ के द्वारा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान हेतु गांधी स्टेडियम में पहुंचेंगे। सरगुजा जिला संघ भारत स्काउट्स एवं गाईड्स के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने कार्यक्रम में आम लोगों से उपस्थित होने का आग्रह किया है। गांधी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री केदार कश्यप होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरगुजा सांसद कमलभान सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह, राज्य मुख्य आयुक्त गजेंद्र यादव उपस्थित रहेंगे। छत्तीसगढ़ फिल्मी कलाकार अनुज शर्मा के द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियां दी जायेगी।