पुलिस कस्टडी से फरार होकर युवक ने लगाई फांसी. फरारी और खुदकुशी पर उलझा मामला..

अम्बिकापुर. जिला मुख्यालय मे पुलिस हिरासत से फरार एक युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
पुलिस मृतक और उसके साथी से लाखो की एक चोरी के मामले मे कल से पूछताछ कर रही थी. पुलिस का दावा है कि चोरी के दौरान सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मे मृतक की पहचान हो चुकी थी. और उसने अपने ऊपर लगे आरोप भी कबूल लिए थे.. लेकिन कस्टडी से फरार होने और आत्महत्या कर लेने के मामले मे फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

ये है मामला
पुलिस सूत्रो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले शहर के बौरीपारा मे 13 लाख की चोरी के बाद साइबर सेल मामले की जांच कर रही थी. जांच के दौरान सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज खंगाला गया. इस दौरान चोरी वाले दिन सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मे एक दो लोग नजर आए. जिनकी पहचान भटगांव थाना सलका निवासी मृतक पंकज और उसके साथी के रूप मे हुई. और फिर साइबर ब्रांच पुलिस ने कल दोनो को पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ के बाद बीती आधी रात पंकज पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. जिसके कुछ घंटे बाद पुलिस को कुछ घंटे बाद ये सूचना मिली कि कस्टडी से फरार संदेही युवक ने साइबर सेल कार्यालय के पीछे तरफ स्थित एक निजी अस्पताल के कैंपस मे लगे कूलर मे फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है..