पुलिस अधिकारियो ने बैंको की व्यवस्थाओ की ली जानकारी….

सूरजपुर

गत् 11 जुलाई को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के द्वारा सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों से बैंक एवं एटीएम की सुरक्षा हेतु एक्ट्रा एलर्ट रहने बावत् बैठक ली गई थी। उक्त बैठक में सभी शाखा प्रबंधकों को सुरक्षा संबंधी आवष्यक दिषा निर्देष दी गई थी। जिसके तहत् आज पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के निर्देष1 2 3 5 पर एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर, सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा एवं एसडीओपी ओड़गी जे.एल.लकड़ा ने अपनी उपस्थिति में थाना एवं पुलिस लाईन के स्टाफ के साथ जिले के सभी बैकों की चेकिंग सघन रूप से की गई। चेकिंग के दौरान पार्किंग स्थल पर गाडि़यों मंे संदिग्ध व्यक्तियों, बैंक के अंदर संदिग्ध व्यक्तियों तथा बैंक के निर्धारित सुरक्षा मापदण्डों की चेकिंग, अलार्म सिस्टम, सीसीटीव्ही कैमरा चालू है अथवा नहीं, बैंक की दरवाजों खिड़की की स्थिति, बैंकों में थाना प्रभारी के नाम मोबाईल नंबर सूचना पटल पर लेख है या नहीं, बैंक गार्ड के बंदूक एवं उसके लाईसेंस की चेकिंग, बैंक के स्टाफ के अलावा अन्य कोई व्यक्ति काउन्टर के अंदर है या नहीं तथा बैंक के गार्ड किसी खाता धारक का फार्म न भरते हुये केवल बैंक की सुरक्षा करने हेतु बैंक गार्ड को सख्त हिदायत दी गई। एटीएम में तैनात सुरक्षा गार्ड को चेक करते हुये एटीएम में अनावष्यक भीड़ न लग सके इस हेतु गार्ड को सर्तक रहकर ड्यिूटी करने, चेकिंग के दौरान बैंकों में पाये गये खामियांे को संबंधित शाखा प्रबंधकों को शीघ्र दुरूस्त कराने के निर्देष दिये। पुलिस के द्वारा जिले के बैंकों की आकस्मिक चेकिंग को आमजनों ने काफी सराहना की।