नेता प्रतिपक्ष ने आम लोगो से की मुलाकात

अम्बिकापुर

नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने अपने निवास पर आमजनों की समस्याएं सुनी तथा उसके निदान हेतु आवष्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव से मिलने पहुंचे गुरूद्वारा गली के निवासियों ने बताया कि एक व्यक्ति के द्वारा सार्वजनिक रोड का अतिक्रमण कर दूकान का निर्माण कराया जा रहा है। इस पर कलेक्टर सरगुजा ने तहसीलदार को भेज कर जांच भी कराया था, जिसमें यह पता चला था कि पहले से ही निगम द्वारा निर्माण किये दूकान में 2 मीटर का अतिक्रमण किया गया है, इसके बावजुद संबंधित व्यक्ति द्वारा सारे नियमों का ताक में रखकर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आमजनों ने बताया कि भविष्य में किसी तरह की आगजनी, दुर्घटना या कोई भी आपदा यदि मोहल्ले में घटित हुई तो अग्निष्मन वाहन को जाने अथवा गली सकरी होने से अन्य कार्यांे में काफी दिक्कतें आयेंगी। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव मामले पर त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। उदयपुर व लखनपुर से काफी संख्या में पहुंचे मजदूरों ने बताया कि जिला मलेरिया अधिकारी अम्बिकापुर द्वारा राष्ट्रीय मलेरिया कार्यक्रम के तहत् 2013-14 में ग्रामीण क्षेत्रों में डी.डी.टी. का छिड़काव कराया है, जिसके मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे मजदूरों के समक्ष आर्थिक परेषानियां खड़ी हो गई है। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंहदेव ने कहा कि इस संबंध में जिला स्तर पर कार्यवाही करने का निर्देष दिया जायेगा यदि यहां से इस पर कोई कार्यवाही नहीं होगी तो आगामी विधानसभा में मजूदरों के हित में इस विषय को रखकर कर आवष्यक जानकारी मांगी जायेगी कि आखिरकार क्यों डी.डी.टी. का छिड़काव करने वाले मजदूरों को भुगतान नहीं हो पाया है। वहीं परसा निवासी धनेष्वर राजवाड़े ने बताया कि उसके पैतृक जमीन को कुछ लोगों के द्वारा भाई मुनेष्वर को बहला फुसला कर जमीन का रजिस्ट्री करा लिया गया है। जबकि उस जमीन में कई लोगों का हिस्सा है। मामले की षिकायत करने पर उसके भाई को जमीन अपने नाम कराने वाले लोगों ने कहीं गायब करा दिया था, पुलिस की कार्यवाही के बाद भाई तो मिल गया है, किन्तु कई जगह गुहार लगाने के बावजुद भी धोखाधड़ी से जमीन हथियाने वाले लोगों पर कार्यवाही नहीं कि जा रही है। साथ ही लुण्ड्रा, लखनपुर, प्रतापपुर सहित कई स्थानों से आये लोगांे ने नेता प्रतिपक्ष के समक्ष अपनी समस्या रखी तथा जिस पर श्री सिंहदेव ने उसके निदान का भरोसा दिया।
आषीष वर्मा