नकली दवाओं की नैतिक जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की भी – कांग्रेस

Drug ban
रायपुर 16 नवंबर 2014

प्रदेष कांग्रेस के महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि प्रदेष में नकली दवाओं के फैले जाल के लिये स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल के साथ स्वास्थ्य मंत्री रमन सिंह भी जिम्मेदार है। अभिनेता आमिर खान के बहुचर्चित टी.वी. कार्यक्रम सत्यमेव जयते में जनेरिक दवाओं के उपयोग की बातों पर जोर देने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेष के सभी सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों को जनेरिक दवाओं के उपयोग को सरकार द्वारा खूब प्रचारित भी किया गया। इस आदेष के बाद प्रदेष में नकली फार्मेसी कंपनियों की चांदी हो गयी। बिना गुणवत्ता का परीक्षण किये छोटी-छोटी और कागजी कंपनियों की दवाओं की खरीदी शुरू हो गयी। इन कंपनियों की कार्यप्रणाली उत्पादन के तरीके इनके द्वारा उत्पादित दवाओं की गुणवत्ता का राज्य सरकार ने कभी परीक्षण कराना जरूरी नहीं समझा। मुख्यमंत्री स्वयं एक चिकित्सक है। वे इसकी गंभीरता को बेहतर समझ सकते थे लेकिन सिर्फ वाहवाही लेने के उद्देष्य से आनन-फानन में आदेष जारी कर दिया। मुख्यमंत्री की आत्म प्रचार की भूख का खामियाजा प्रदेष के सरकारी अस्पतालों में ईलाज कराने वाले गरीबों को भुगतना पड़ रहा है।